Agra News: तीन महीने में ही जुर्माने से रेलवे की रिकॉर्ड कमाई, वसूले गए इतने करोड़
Indian Railway News: आगरा मंडल ने रिकॉर्ड अर्निंग करते हुये अप्रैल, मई, जून में 10.22 करोड़ रूपये के रेल राजस्व की प्राप्ति की. यह आगरा मंडल के गठन के बाद सबसे अधिक तिमाही टिकट चेकिंग आय है.
Indian Railway: बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों के खिलाफ रेलवे लगातार अभियान चलाता रहता है. इससे भी रेलवे की काफी कमाई हो जाती है लेकिन सख्ती के बाद भी नियम तोड़ने वाले कम नहीं हो रहे हैं. इसका पता रेलवे द्वारा वसूले गए रिकॉर्ड जुर्माने से चला है. पिछले तीन महीने में ही रेलवे की इससे बड़ी कमाई हुई है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में रेलवे ने एक अभियान के तहत तीन महीने में ही दस करोड़ रुपये से अधिक जुर्माना वसूला है.
किन लोगों से वसूला गया जुर्माना
आगरा में रेलवे स्टेशन पर बिना प्लेटफॉर्म टिकट के जाने, बिना टिकट यात्रा करने वालों, अनियमित यात्रा और बिना बुक किये लगेज ले जाने वालों, गंदगी फैलाने वालों और अनाधिकृत वेंडरो से पिछले तीन महीने में दस करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
UP Politics: अखिलेश यादव को लगा एक और झटका, सपा के पूर्व विधायक 5 जुलाई को BSP में होंगे शामिल
सबसे अधिक तिमाही टिकट चेकिंग आय
अधिकारी ने बताया कि रेलवे ने एक अभियान के तहत बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फैलाने, अनाधिकृत वेंडरों और स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में सघन जांच करवायी गयी. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान आगरा मंडल ने रिकॉर्ड अर्निंग करते हुये अप्रैल, मई और जून में कुल 10.22 करोड़ रूपये के रेल राजस्व की प्राप्ति की जो आगरा मंडल के गठन के बाद सबसे अधिक तिमाही टिकट चेकिंग आय है.
UP Weather Forecast Today: यूपी के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, जानें- मौसम का हर ताजा अपडेट