उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला लगातार जारी है. यहां अब आगरा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (Administrative Reshuffl) किया गया है. ट्रांसफर की लिस्ट शनिवार देर रात जारी की गई. जिले में 6 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. आगरा में एडीए उपाध्यक्ष (ADA Vice President) राजेन्द्र पेंसिया को हटाकर अजय कुमार द्विवेदी नए उपाध्यक्ष बनाये गए हैं. दूसरी तरफ आगरा विकास प्राधिकरण (Agra Development Authority) के सचिव राजेन्द्र त्रिपाठी का भी अपर आयुक्त अयोध्या मण्डल के पद पर तबादला कर दिया गया है.


इन अधिकारियों के भी तबादले
एसएसपी/डीआईजी आगरा सुधीर कुमार सिंह को सहारनपुर का DIG बनाया गया है. उनकी जगह तेजतर्रार अधिकारी प्रभाकर चौधरी को आगरा के एसएसपी की जिम्मेदारी मिली है. शामली के पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना बनाया गया है.


Bypolls Results 2022 Live: उपचुनाव में सपा ने बनाई बढ़त, आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव 8578 वोट से आगे


उप जिलाधिकारी का भी तबादला
उप जिलाधिकारी एत्मादपुर SDM के पद पर तैनात अंजनी कुमार सिंह का भी सिटी मजिस्ट्रेट गोरखपुर के पद पर तबादला कर दिया गया है. उप जिलाधिकारी दीप्ति देव यादव का भी तबादला कर दिया गया है. उन्हें प्रधान प्रबन्धक चीनी मिल संघ की जिम्मेदारी मिली है. UPSRTC में आगरा क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंढीर का तबादला हुआ है. अशोक कुमार सिंह को जिम्मेदारी मिली है. बता दें कि यूपी में इससे पहले कल यानी शनिवार को ही 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. 


Presidential Election 2022: BSP को BJP की 'बी' टीम बताए जाने पर भड़की मायावती, विरोधियों को दिया करारा जवाब