UP Election 2022: शादी के मंडप से उठकर दुल्हन ने पति के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर डाला वोट, जानिए- फिर क्या कहा
UP Assembly Election 2022: आगरा निवासी दिव्यांशी जैन अपने पती अमन जैन के साथ जैपुर हाउस स्थित मतदान केंद्र पहुंची और वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने बताया कि, देश के लिए मतदान करना जरूरी है.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान का आगाज हो चुका है. लोकतंत्र के इस पर्व को मनाने बुजुर्ग से लेकर युवा तक अपना योगदान दे रहे हैं. यही कारण है बतौर जागरूक नागरिक एक नई नवेली दुल्हन अपने पती के साथ विदाई के बाद सीधे मतदान केंद्र (Polling Booth) पहुंची और अपने अधिकार का इस्तेमाल किया. आगरा निवासी दिव्यांशी जैन अपने पती अमन जैन के साथ जैपुर हाउस स्थित मतदान केंद्र पहुंची और वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने बताया कि, देश के लिए मतदान करना जरूरी है. एक अच्छी सरकार बननी चाहिए, हमारे इलाके का विकास अच्छा होना चाहिए.
जिले में कितने मतदाता हैं
24 वर्षीय अमन जैन ने बताया, कई परिवार हैं जो मतदान नहीं करते, हर नागरिक का अधिकार है जिसका इस्तेमाल करना चाहिए. आगरा जिले की नौ विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 34,77,645 है. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 15,88,912 है और पुरुष मतदाताओं की संख्या 18,88,588 है. साथ ही युवा मतदताओं की संख्या 41,270 है. जिले में ट्रांसजेंडर मतदाता 145 हैं.
मतदान के लिए क्या इंतजाम
जिले में कुल 1761 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और कुल मतदान बूथ 3,911 हैं. आगरा जिले को 62 जोन में बांटा गया है, जिनमें 390 सेक्टर बनाए गए हैं. जिले में 25 सखी बूथ बनाए गए हैं जिनमें महिलाएं वोट देंगी. वहां महिला कर्मचारी ही तैनात रहेंगी. जिले में 886 क्रिटिकल मतदान बूथ हैं और 17,000 से अधिक मतदान कार्मी मतदान संपन्न कराएंगे. आगरा में चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 30,000 से अधिक पैरा मिल्रिटी फोर्स और पुलिस बल तैनात किया गया है. 1956 मतदान बूथों की वेबकास्टिंग की जाएगी और अन्य मतदान बूथों पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी टीम तैनात रहेगी.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: जेपी नड्डा बोले- कांग्रेस राष्ट्रीय और भारतीय पार्टी नहीं रही, किया ये बड़ा दावा