उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में दो बहादुर बहनों ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. यहां दोनों बहनों ने यमुना नदी (Yamuna river) में डूब रहे 4 युवकों को अपनी जान पर खेलकर बचाया है. इन बहनों के बहादुरी की पूरे गांव में चर्चा है. बेटियों की बहादुरी पर सभी को गर्व है. मामला डौकी थाना क्षेत्र के महल बादशाही गांव का है. यहां गांव में दो चचेरी बहनें मिथिलेश और आशा वर्मा रहती हैं. दोनों हाईस्कूल की छात्रा हैं. 


जान की परवाह किये बगैर बचाया
सुबह करीब 10 बजे आशा और मिथिलेश यमुना नदी में नहाने गईं थीं. वे नदी में नहा रही थीं तभी उन्हें 4 युवक नदी में डूबते हुए नजर आए. ये देखते ही दोनों बहनों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर नदी में डूब रहे युवकों को बचाने की कोशिश शुरू कर दी. आशा और मिथिलेश ने एक एक कर नदी में डूब रहे चारो युवकों को बचा लिया. वे पहले एक युवक को बाहर निकाल कर लाईं इसके बाद फिर दूसरे, तीसरे और चौथे युवक को बहादुरी दिखाते हुए बचा लिया.




UP Politics: महान दल के गठबंधन तोड़ने से अखिलेश यादव नाराज, गिफ्ट की गई फॉर्च्यूनर गाड़ी ली वापस


एक बार तो डूबने का डर भी लगा
युवकों को बचाते समय बहनों को एक बार तो डूबने का डर भी लगा लेकिन एक दूसरे को हिम्मत देते हुए वे तैरती रहीं और युवकों की जान बचाती रहीं. इनकी बहादुरी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों बहनों की पूरे शहर में सराहना की जा रही है. प्राथमिक उपचार के बाद चारो युवकों को उनके घर भेज दिया गया. सभी युवक ताजगंज थाना क्षेत्र के बुढ़ाना गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. बहादुर बहनों का कहना है कि उन्हें बचपन से ही तैराकी आती है. उनके गांव के लोग अब तक कई लोगों की जान बचा चुके हैं. 


Kanpur Violence: मास्टरमांइड हयात की संपति का ब्यौरा जुटा रही पुलिस, हो सकती है कुर्की, खंगाले जा रहे PFI कनेक्शन