Uttar Pradesh News: यूपी में आगरा (Agra) के पनौती चाय वाले के जीवन की कहानी काफी दिलचस्प है. वे एक ऐसे शख्स हैं जिन्हें काफी कोशिश करने के बाद भी कहीं सफलता नहीं मिली तो एक चाय की दुकान खोल ली और चाय की दुकान का नाम भी अनोखा रखा. दुकान का नाम 'पनौती चाय वाला' है. यहां सरकारी नौकरी और सोशल मीडिया चाय मिलती है. रोजगार की आस लिए युवाओं के मन में क्या चलता है यह जानना हो तो आगरा के पनौती चायवाले की चाय के बारे में जान लें. यहां सरकारी नौकरी चाय, सोशल मीडिया चाय, बेरोजगार चाय बेचने वाले दो लोगों ने कमाने और कस्टमर को दुकान तक बुलाने के लिए क्या-क्या जतन किए हैं . बता दें कि घर वालों के साथ-साथ रिश्तेदार और पड़ोसी उन्हें पनौती कहते थे. इन दो दोस्तों ने पनौती चाय की दुकान खोल दी. 


क्या कहा पनौती चाय वाले ने
पनौती चाय वाले रोविन और अभिषेक का कहना है कि 2018 से 2020 की शुरुआत तक हमने काफी कोशिशें कीं कि हमारे भविष्य के लिए कुछ अच्छा हो जाए लेकिन नहीं हो पाया. हम जिस भी काम की शुरुआत करते थे और कोशिश करते थे वह विफल हो जाता था. इस वजह से लोगों ने हमें पनौती कहना शुरू कर दिया था. कोरोना के समय 2020 में लॉकडाउन लगा और सब घर बैठ गए. सोशल मीडिया पर कुछ करने का प्रयास किया तो वहां पर भी कुछ नहीं हो पाया. 


पनौती चाय वाले ने आगे कहा कि, चारों तरफ से केवल हमें पनौती सुनने को मिलता था. एक समय ट्रेन में सफर करते समय एक चाय वाले को देखा तो समझ में आया कि कुछ ऐसा करना है जिससे किसी के भरोसे ना रहें और अपना काम खुद करें. तब जाकर फैसला किया कि चाय की दुकान खोलेंगे और चाय की दुकान का नाम पनौती चाय वाला होगा. यहां लोग आते हैं, फोटो खींचते हैं और कहते हैं चलो पनौती वाले पर चाय पीकर आते हैं या पनौती की चाय पीकर आते हैं. पनौती नाम अब बिल्कुल बुरा नहीं लगता कि पनौती अब क्यों कह रहे हैं. पनौती का मतलब वह नहीं रहा. हम अपने भरोसे पर काम कर रहे हैं और काफी लोग जुड़ रहे हैं.


UP News: सपा विधायक Irfan Solanki पर शिकंजा कसने की तैयारी, 4 गंभीर शिकायतें मिलीं, SIT करेगी जांच