Woman Constable: इंस्टाग्राम पर सुर्खियों में आई महिला कांस्टेबल का इस्तीफा मंजूर, जानें- पूरा मामला
UP Police: पुलिस विभाग ने प्रियंका मिश्रा (Priyanka Mishra) को डेढ़ लाख रुपये वापस करने का नोटिस भेजा है. महिला कांस्टेबल (Woman Constable) इंस्टाग्राम (Instagram) पर सुर्खियों में आई थी.
Agra Woman Constable Resignation: इंस्टाग्राम (Instagram) पर सुर्खियों में आई महिला कांस्टेबल (Woman Constable) प्रियंका मिश्रा (Priyanka Mishra) का इस्तीफा रविवार को मंजूर कर लिया गया. इसके बाद पुलिस विभाग (Police Department) ने उनको डेढ़ लाख रुपये वापस करने का नोटिस भेजा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुनिराज (SSP Muniraj) के अनुसार, महिला कांस्टेबल की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद रविवार को इस्तीफा (Resignation) मंजूर कर लिया गया. इसके बाद विभाग ने उन्हें 1.52 लाख रुपये वापस देने को कहा है. इसका कारण पूछने पर उन्हें बताया गया कि ये धन उनके प्रशिक्षण पर हुए खर्च की भरपाई के लिए है.
ऐच्छिक सेवानिवृत्ति संभव नहीं
प्रियंका मिश्रा को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि महिला आरक्षी की आयु और सेवा अवधि सेवानिवृत्ति की परिधि में नहीं आती है. ऐसे में ऐच्छिक सेवानिवृत्ति किया जाना संभव नहीं है. प्रियंका मिश्रा कानपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने ऐच्छिक सेवानिवृत्ति देने को कहा था, लेकिन विभाग ने बताया कि नियम के अनुसार ये संभव नहीं था क्योंकि ना तो उनकी आयु 45 साल थी और ना ही उनकी सेवा के 20 साल पूरे हुए थे.
इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी रील
प्रियंका मिश्रा आगरा के थाना एमएम गेट पर तैनात थीं. 24 अगस्त को उन्होंने इंस्टाग्राम पर रील अपलोड की थी. इसमें पुलिस वर्दी में रिवॉल्वर लेकर वो ये कहते हुए दिखाई दे रही थीं कि पंजाब- हरियाणा तो बेकार ही बदनाम है, रंगबाजी देखनी है तो आओ कभी उत्तर प्रदेश में. इसके बाद उनपर कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Corona curfew Extension: 21 सितंबर तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, टीकाकरण करा चुके लोगों को होगी सहूलियत
Uttarakhand: दिन भर किशोर उपाध्याय को ढूंढते रहे मीडिया और कांग्रेस के नेता, जानें- क्या है मामला
Abba Jaan: 'अब्बा जान' को लेकर मचा सियासी घमासान, विरोधियों ने सीएम योगी पर किया जोरदार पलटवार