Agra Vegetable Price: आगरा में सब्जियों पर चढ़ा महंगाई का रंग, आलू-प्याज-टमाटर सब महंगा
Agra Vegetable Rate: आगरा में सब्जियों की कीमत आसमान पर है. आलू, टमाटर, प्याज से लेकर सभी सब्जियों पर महंगाई का असर दिखाई दे रहा है. महंगाई ने लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है.
UP Agra Vegetable Rate: आगरा में सब्जियों के दाम आसमान पर है, जो आम लोगों की पकड़ से दूर होते जा रहे हैं. सब्जियों के दाम जैसे-जैसे चढ़ रहे वैसे-वैसे लोगो की रसोई से जरूरी सब्जियां गायब होती जा रही हैं. सब्जियों के राजा आलू से लेकर प्याज और हरी सब्जियां सब पर महंगाई की मार है और इनके दाम आम लोगो की पहुंच से ऊपर जा रहे हैं.
आमतौर पर इस सीजन में सब्जियों के राजा कहे जाने वाले आलू की कीमत 20 से 25 प्रति किलोग्राम हुआ करती थी, लेकिन इस बार महंगाई के चलते आलू की अभी की कीमत 40 रुपये से लेकर 50 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही है जो लगभग दो गुना दाम पर बिक रहा है. आलू के बिना कोई भी रसोई पूरी नहीं हो सकती है, क्योंकि बिना आलू के ज्यादातर सब्जियां भी नही बनती है पर इन दिनों आलू लोगो की पहुंच से दूर हो रहा है.
सभी सब्जियों पर महंगाई का असर
सभी सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. केवल आलू ही नहीं प्याज, टमाटर, अरबी और भिंडी सहित लगभग सभी सब्जियों के दाम बहुत ऊपर चढ़ ग, जो लोग पहले एक किलोग्राम सब्जी लेते थे वो आज आधा किलो या फिर उससे भी कम खरीद रहे हैं. इस सीजन में हरी सब्जियां खूब आती हैं पर इस बार सब्जियां तो आ रही हैं, लेकिन उनके दाम बजट बिगाड़ रहे हैं. सब्जियों पर महंगाई की मार पर सब्जी व्यापारी कहते हैं कि ऊपर से ही महंगी आ रही है. बहुत से लोगों का कहना है कि मानसून की बारिश की वजह से सप्लाई बाधित हुई है इसलिए महंगी सब्जी मिल रही है.
सब्जियों पर मंहगाई की मार से टमाटर ओर अधिक लाल हो गया है तो वहीं प्याज भी लोगों के आंसू निकाल रही है. जिन सब्जियों से रसोई सजी रहती थी, अब वो सब्जी गायब होती जा रही है, लोगों ने सब्जी खरीदने में कटौती कर दी है. पहले की तुलना में अब आधी ही मात्रा में सब्जी खरीद रहे हैं. आलू, टमाटर, प्याज, लोकी, अरबी सहित लगभग सभी सब्जी महंगी है, जिसका सीधा असर आम लोगों के बजट पर पड़ रहा है. रोजाना की सब्जी लोगो का बजट बिगाड़ रही है.
ये भी पढ़ें: Manglaur Bypoll 2024: 'BJP को जिताने के लिए...', मंगलौर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की चुनाव आयोग से शिकायत