Agra News Today: आगरा के ग्रामीण क्षेत्रों देर रात उस समय अफरा तफरी मच गई, जब उन्हें सूचना मिली कि बदमाश ड्रोन से गांव की रेकी कर कर रहे हैं. बदमाशों के रेकी की अफवाह सुनकर ग्रामीण दहशत में आ गए और लाठी डंडों के साथ सड़कों पर निकल आए. इस अफवाह के ग्रामीण रात भर गांव में पहरा देते नजर आ रहे हैं.


यह स्थिति किसी एक गांव की नहीं है. इस अफवाह के बाद यहां कई गांव दहशत फैल गई है. यह अफवाह इतनी तेजी से फैली कि कई गांवों के लोग सड़कों पर पहरेदारी करते हुए नजर आ रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी हरकत में आ गई और ग्रामीणों को अफवाह के बारे में बताया.


क्या है मामला?
दरअसल, ग्रामीणों ने आसमान में कुछ ड्रोन की तरह देखा. आसमान में उड़ती हुई चीज देखकर गांव में अफवाह फैल गई कि ड्रोन के जरिये बदमाश रेकी कर रहे हैं. यह अफवाह आग की तरह से चारों तरफ फैल गई.  इस अफवाह के बाद कई गांवों के लोग सतर्क हो गए और लाठी डंडे लेकर गांव का पहरा देने लगे. 


इस अफवाह के फैलने के साथ ही ग्रामीण लाठी डंडों के साथ सड़कों पर नजर आने लगे. जब यह खबर पुलिस तक पहुंची तो एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद पुलिस बल के साथ क्षेत्र में निकले और अफवाह की जांच शुरू की. 


पुलिस ने शुरू की जांच
एसीपी इमरान अहमद के नेतृत्व में पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि आसमान में कोई ड्रोन नहीं था बल्कि आसमान में एयर फोर्स के दो एयर क्राफ्ट थे, जो एक्साइज कर रहे थे और कम ऊंचाई पर उड़ रहे थे. 


एयर फोर्स के दोनों एयर क्राफ्ट जब इस क्षेत्र होकर गुजर रहे थे, इसी दौरान ग्रामीणों की इस पर नजर पड़ी जिसे उन्होंने ड्रोन समझा लिया. ग्रामीणों को बदमाशों के जरिये ड्रोन से रेकी की आशंका हुई.


फिर आगरा के चीत, उठगिरी, बिथोली, खेरागढ़, नगला पहाड़ी, जलालपुर, देवली, बसाई तातपुर के क्षेत्र में यह अफवाह आग की तरह फैली, जिसका असर ये हुआ कि ग्रामीण गांव का पहरा देने के लिए लाठी डंडों के साथ सड़कों पर आ गए. 


एसीपी ने किया अफवाह का खंडन
अफवाह के बीच रात में ही एसीपी इमरान अहमद पुलिस बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों के बीच अफवाह का खंडन किया. एसीपी इमरान अहमद ने ग्रामीणों को समझाया कि आसमान में कोई भी ड्रोन नहीं था और न ही बदमाशों के जरिये गांव की रेकी की जा रही है.


एसीपी इमरान अहमद के मुताबिक, आसमान में एयर फोर्स के दो एयर क्राफ्ट थे जो एक्साइज कर रहे हैं और कम ऊंचाई पर उड़ रहे हैं, जिसे ग्रामीणों ने ड्रोन समझ लिया. उन्होंने ग्रामीणों को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोगो को चिंता करने की जरूरत नहीं है.


एसीपी इमरान अहमद ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस लगातार आपकी सेवा में है, आप अपने अपने घर जाकर आराम करें. उनके इस खंडन और सुरक्षा के आश्वासन के बाद ग्रामीण अफवाह से बाहर आए और गांव में वापस लौट गए. 


ये भी पढ़ें: देहरादून पुलिस की अवैध स्पा सेंटरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 29 से वसूला गया जुर्माना, 5 महिलाओं को किया रेस्क्यू