Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में ससुराल वालों द्वारा आग के हवाले किए गए व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई. ट्रांस यमुना थाने (Trans Yamuna Thana) के उप निरीक्षक राजकुमार गोस्वामी ने बताया कि आग के हवाले किए गए व्यक्ति धर्मेंद्र उर्फ भूरा की दिल्ली (Delhi) के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी.


उन्होंने बताया कि परिजन शव को लेकर अपने गांव चले गये हैं जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नगला भुम्मा निवासी धर्मेंद्र की शादी 2019 में ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के टेड़ी बगिया निवासी प्रीति से हुई थी. धर्मेंद्र के भाई ने बताया कि उसकी भाभी प्रीति का व्यवहार शुरू से ही सही नहीं था और वह ज्यादातर मायके में ही रहती थी. उसने बताया कि तीन माह से प्रीति अपने मायके में रह रही थी, 18 जुलाई को उसका भाई अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था जहां कुछ कहासुनी हुई और ससुरालवालों ने उसके भाई के ऊपर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी.


UP News: गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ हाथापाई का वीडियो वायरल, आठ गिरफ्तार, कई निष्कासित


वीडियो हुआ वायरल
सूचना पर पहुंची पुलिस ने धर्मेंद्र को इलाज के लिए डॉ. सरोजनी नायडू अस्पताल में भर्ती कराया पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान कथित तौर पर धर्मेंद्र का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ है जिसमें उसने 18 जुलाई की रात हुई वारदात के बारे में आरोपियों के नाम बताये हैं.


घायल युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत व्यक्ति के साले, सास और पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है. वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. जबकि आरोपियों के रिश्तेदारों का कहना है कि युवक ने खुद ही पेट्रोल डालकर आग लगाई थी.