(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आगरा में पालड़ा फाल का गेट टूटने से पानी की किल्लत, प्राइवेट टैंकरों से पानी ले रहे हैं लोग
Agra News: आगरा शहर में गंगाजल की सप्लाई होती है पर पालड़ा फाल में हेड रेगुलेटर का गेट टूट जाने के चलते सप्लाई प्रभावित हो रही है. अभी कम मात्रा में गंगाजल की सप्लाई होगी जिसका असर साफ नजर आ रहा है.
Agra Water Crisis: ताजनगरी आगरा में पिछले कई दिनों से पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, पानी की भारी किल्लत हो रही है. जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जल कल विभाग की ओर से अपील की जा रही है कि कम मात्रा में पानी की सप्लाई की जाएगी, जरूरत के हिसाब से पानी भर कर रखे , पानी को बर्बाद न करें.
आगरा में पिछले कई दिनों से पानी की आपूर्ति प्रभावित है, जिसके चलते पानी को लेकर हाहाकार की स्थिति बनी हुई है. अपनी जरूरत से हिसाब से पानी न मिलने से लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है. पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए लोग प्राइवेट पानी के टैंकरों का सहारा ले रहे है ताकि पानी की जरूरत को पूरा किया जा सके.
प्राइवेट पानी के टैंकरों का कर रहे है इंतजार
आगरा शहर में गंगाजल की सप्लाई होती है पर पालड़ा फाल में हेड रेगुलेटर का गेट टूट जाने चलते सप्लाई प्रभावित हो रही है. अभी कम मात्रा में गंगाजल की सप्लाई होगी जिसका असर आम जनों पर नजर आ रहा है. सुबह से लोग अपनी पानी की जरूरत को पूरा करने की जुगत में जुट रहे हैं, जिससे उनके अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं. खाली बाल्टी और अन्य साधनों को लेकर प्राइवेट पानी के टैंकरों का इंतजार कर रहे है. आगरा शहर में पानी की आपूर्ति न होने से लोगो को परेशानी हो रही है. घर में काम करने के लिए भी पानी की किल्लत नजर आ रही है.
आज भी प्रभावित रही पानी की सप्लाई
आगरा में पानी की किल्लत से आमजन परेशान है, पानी की सप्लाई बाधित होने का असर लोगों की आम जिंदगी पर पड़ रहा है. पानी के हाहाकार के बीच स्थानीय निवासी प्राइवेट पानी के टैंकरों से पानी खरीद रहे है, ताकि पानी की रोजाना की जरूरत को पूरा किया जा सके. आगरा शहर में पानी की सप्लाई आज भी प्रभावित रही.
अधिकारी ने कही यह बात
जलकल विभाग के प्रभारी प्रबंधक अनिरुद्ध भारती ने बताया कि पालड़ा फाल से आगरा को गंगाजल मिलता है जो गेट टूट जाने के चलते बाधित हुआ है. आज सुबह 18 एमएलडी पानी मिला था, अभी गंगाजल कम मिल पा रहा है , पालड़ा फाल से आगरा के सिकंदरा गंगाजल को पहुंचने में 22 से 23 घंटे का समय लगता है, आज शाम तक हम 300 एमएलडी पानी का स्टोर कर लेंगे और सप्लाई शुरू करेंगे. मरम्मत का कार्य चल रहा है जल ही सप्लाई सुचारु की जाएगी.
ये भी पढ़ें: ताजमहल में बंदरों को भागने के लिए लगेगी अल्ट्रासोनिक मशीन, एंटी मंकी टास्क फोर्स बनी