Agra Moonsoon News: ताज नगरी आगरा पिछले काफी दिनो से भीषण गर्मी से जूझ रही है. लगातार आसमान से मानो आग बरस रही हो , भीषण गर्मी और तपती जमीन से आगरा वासियों का हाल बेहाल है. सुबह से ही सूरज की तेज किरणें लोगो को परेशान कर रही है. चिलचिलाती धूप से सड़के तप रही है पर अब ताज नगरी का मौसम बदलने लगा है. सुबह से तो तेज धूप बेहाल कर रही है पर शाम होते होते मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. शाम को आसमान में बादल छा रहे है जिससे थोड़ी सी राहत मिल जाती है.
आगरा के बदलते मौसम के बीच भीषण गर्मी के साथ साथ तेज उमस ने भी लोगों को परेशान करके रख दिया है , इन दिनों आगरा में गर्मी के साथ साथ उमस बेहाल कर रही है. उमस के मौसम में लोगों को बेचैनी हो रही है. आसमान में बादल तो छा रहे है पर अभी गर्मी और उमस से राहत नहीं मिली है . गर्मी के दौर में तेज उमस से हाल बेहाल है तो अब इंतजार है मानसून का. आगरा का मौसम अब बदलने लगा है , तेज धूप के बीच आसमान में बादल में छा रहे है जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही मानसून दस्तक दे सकता है जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है.
ताजनगरी में मानसून जल्द देगा दस्तक
ताजनगरी आगरा के आसमान में अब बादल छाने लगे है जो संकेत दे रहे है कि अब मानसून दस्तक देने वाला है. भीषण गर्मी के बीच मानसून का इंतजार हो रहा है. क्योंकि इस तपती गर्मी और भारी उमस से अब राहत मानसून की बारिश हो सकती है . पिछले काफी समय से ताज नगरी की जमीन तप रही है जिससे हाल बेहाल हो रहा है. गर्मी से बचने के उपाय करते हुए लोग नजर आते है , ज्यादातर लोग गर्मी में तरल पदार्थ का सेवन कर रहे है ताकि शरीर में पानी की कमी न हो. लेकिन अब इस गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में मानसून की दस्तक के साथ बारिश हो सकती है और गर्मी से राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: संगीत सोम और संजीव बालियान के मामले में हरेंद्र मलिक की एंट्री, सपा विधायक पर उठाए सवाल