UP Weather News: आगरा में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है जिससे शहर जलमग्न नजर आ रहा है. बारिश का पानी सड़कों से लेकर गलियों तक और गलियों से लेकर घरों के दरवाजे तक पहुंच गया है. शहरी क्षेत्र हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र चारो ओर बस बारिश का पानी ही नजर आ रहा है. सड़के खेत खलियान सब जलमग्न हो चुके है. किसानों खेतो में बारिश का पानी भरा हुआ है जिससे फसल नुकसान का अनुमान है.बारिश का असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है. बारिश और जलभराव के कारण लोग घरों में कैद होकर रह गए है.
आगरा की सड़को पर चारो तरफ बारिश के पानी का कब्जा नजर आ रहा है. जिन सड़को पर वाहन फर्राटे भरते थे, अभी इन सड़को पर बारिश के पानी का पहरा है. बारिश के कारण लोगो के घरों में पानी भर गया है, दुकानों में पानी भरा हुआ है. सड़को पर दौड़ते हुए वाहनों की स्पीड पर बारिश ने ब्रेक लगा दिया है. रोजाना का काम करने वाले को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. किसानों के खेत जलमग्न नजर आ रहे है. गांव के तालाब ओवर फ्लो हो रहे है, गांव में पानी भर रहा है. बारिश के चलते आगरा जिलाधिकारी ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है.
बारिश ने प्रभावित किया जन-जीवन
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे बारिश के आसार बने हुए है. बारिश के कारण कई जगह बिजली के खंबे गिर गए और बड़े-बड़े पेड़ धराशाई हो गए. बारिश का आलम यह है कि सड़को लेकर घरों तक केवल पानी ही नजर आ रहा है. बारिश के चलते आम जन सामान्य पर असर पड़ रहा है. बारिश के पानी ने वाहनों की स्पीड पर ब्रेक लगा दिए है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले 24 घंटे बारिश के आसार बने रहेंगे जिसको लेकर एलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: सपा नेता माता प्रसाद पांडेय का बड़ा बयान- एनकाउंटर में लोग मारे जा रहे लेकिन पुलिस के लोग नहीं मरते