Agra News: आगरा में इन दिनों उमस भरी गर्मी का प्रकोप जारी है, चिलचिलाती धूप ने लोगो को परेशान कर रखा है. उमस भरी गर्मी से लोगो को बैचेनी हो रही है. इस उमर भरी गर्मी से अब केवल मानसून की बारिश ही राहत दिला सकती है जिसका इंतजार किया जा रहा है. इस बार उम्मीद से कम बारिश हुई है जिस वजह से गर्मी का प्रकोप जारी है. अब उमस भरी गर्मी से राहत के लिए लोग मानसून की बारिश का इंतजार कर रहे है. 


मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिन बारिश की उम्मीद जताई गई है. भीषण गर्मी और उमर से लोग बेहाल नजर आ रहे है. उम्मीद जताई जा रही थी कि मानसून के मौसम में इस गर्मी से राहत मिल जायेगी पर बारिश कम हुई और गर्मी बढ़ती जा रही है. अब लोग इंद्रदेव की ओर नजरे लगाए बैठे है. इस उमस भरी गर्मी से अब तो केवल इंद्रदेव ही राहत दे सकते है और यही वजह है कि बारिश का इंतजार हर कोई कर रहा है.


35 से 36 डिग्री सेल्सियस बना है तापमान
आगरा में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है जिसके चलते आम जन जीवन बेहाल नजर आ रहा है. आगरा का तापमान करीब 35 से 36 डिग्री सेल्सियस बना हुआ . धूप ऐसी है कि राह चलते लोग परेशान हो रहे हैं , लगातार बढ़ती गर्मी ने ताजनगरी वासियों को परेशान कर दिया है . भीषण गर्मी को देखते हुए तमाम उपाय किए जा रहे है . उमस भरी गर्मी बचने के लिए लोग पेड़ो की छाव में रुकने की कोशिश कर रहे है क्योंकि तेज धूप शरीर को झुलसा रही है.


आगरा में उमस भरी गर्मी को देखते हुए अब लोगो की निगाहें मानसून के बादल को तलाश कर रही है. उमसभरी गर्मी से राहत के लिए लोगो को मानसून की बारिश इंतजार है, आसमान से अभी धूप की किरणे बरस रही है जबकि लोगो की निगाहे काले घने बादलों को तलाश रही है. काले घने बादल आए जोरदार झमाझम बारिश ताकि इस उमसभरी गर्मी से राहत मिल सके. अब इस उमसभरी गर्मी से राहत केवल बारिश की बूंदे दिया सकती है जिसका हर कोई इंतजार कर रहा है. अब तक की अगर बात करे तो उम्मीद से कम वर्षा हुई जिसकी वजह से गर्मी का प्रकोप बना हुआ है.


ये भी पढ़ें: Prayagraj News: महिला संतों ने किया चार बच्चे पैदा करने की सलाह का विरोध, बोलीं- औरतें बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं