Agra Heatwave News: आगरा की धरती इन दिनों तप रही है और आसमान से मानो शोले बरस रहे हों. धधकती सड़कें और गर्म हवाओं ने लोगों को झुलसा दिया है. भीषण गर्मी और लू से लोग बेहाल नजर आ रहे हैं. गर्मी एसी कि न दिन में चैन न रात को सुकून है. आगरा में भीषण गर्मी से दिन धधक रहे हैं तो रात को गर्म हवाएं सता रही है. भीषण गर्मी के चलते आगरा में स्वास्थ्य विभाग ने एलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही एडवाइजरी भी जारी की है.


लगातार बढ़ते तापमान की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने गर्मी से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है. स्वास्थ्य विभाग ने गर्मी से बीमार मरीजों के लिए अलग से कोल्ड रूम बनाए हैं, जहां मरीजों को रखा जा रहा है. आगरा में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रभाव देखा जा रहा है, जिसके चलते आम जन जीवन बेहाल नजर आ रहा है. लगातार बढ़ते तापमान ताजनगरी वासियों को परेशान कर दिया है.


स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी


स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पताल तक गर्मी से परेशान मरीजों के लिए कोल्ड रूम तैयार किए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में आशा वर्कर के जरिए लोगों को गर्मी से बचाव के उपाय के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही धूप में बुजुर्ग और बच्चे न निकले इसकी सलाह दी जा रही है. क्योंकि इस तेज धूप का ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों पर ज्यादा देखा जा रहा है. स्वास्थ्य की ओर से रैपिड एक्शन टीम का गठन किया गया है जो गर्मी से परेशान मरीजों के लिए काम करेगी. एडवाइजरी में कहा गया है कि लोग कम से कम में बाहर निकले और अगर बाहर निकलना है तो खुद को कपड़े से पूरी तरह ढक कर बाहर निकले और जहां मौका मिले वहां ठंडी जगह या फिर छांव में खड़े हो. अगर किसी प्रकार की परेशानी हो रही हो तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें.


पर्यटको के लिए बनाया गया स्वास्थ्य केंद्र


आगरा में भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजमहल पर एक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है, जो आगरा आने वाले पर्यटकों के देखभाल में काम कर रहा है. ताज नगरी आगरा में रोजाना बड़ी संख्या में देसी विदेशी पर्यटक आते हैं और ताजमहल का दीदार करते हैं. पर्यटकों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य की ओर से एक अस्पताल बनाया गया है, जहां डॉक्टर की तैनाती गई है, जो किसी भी परिस्थिति में पर्यटकों की अटेंड करने के लिए तैयार रहते हैं.


पारा पहुंचा 47 डिग्री पार  


आगरा के सीएमओ डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि गर्मी बहुत अधिक है और तेज धूप की वजह से लोग परेशान हैं. आगरा का तापमान 47 दिनों तक पहुंच गया है, जिसको लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. साथ ही गर्मी से बीमार मरीजों के लिए कोल्ड रूम तैयार किए गए हैं, जहां अलग से मरीजों की देखभाल की जा रही है. 


ये भी पढ़ें: Bijnor Fire: बिजनौर में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दर्दनाक हादसे में एक की मौत और 5 घायल