Agra News: आगरा में घने कोहरे के चलते चारों ओर अंधेरा सा छा गया है,  देर रात्रि आगरा में घना कोहरा देखा गया और घने कोहरे के आगोश में सब कुछ गुम सा हो गया. कोहरा इतना तेज था कि विजिबिलिटी बेहद कम थी, सामने से आते हुए वाहनों की रोशनी नजदीक आने पर दिखाई दे रही थी. कोहरे में विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन सड़कों पर रेंगते हुए नजर आ रहे थे. घने कोहरे का असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है, कड़ाकेदार ठंड भी लोगों को परेशान कर रही है.


आगरा में कोहरा सड़कों पर चारों ओर छा गया और घने कोहरे के अगोस सब कुछ समा सा गया.  सड़के सुनसान होने लगी और वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. जो वाहन सड़कों पर फर्राटे भरते नजर आते थे वह सड़कों पर रेंगते हुए नजर आए . कोहरा इतना तेज था कि चारों ओर कोहरे की धुंध दी दिखाई दे रही थी. वाहनों की रफ्तार पर कोहरे ने खासा असर डाला है जिसके चलते सड़कों पर फर्राटे भरते हुए वाहन अब धीमी गति से चलते हुए नजर आ रहे हैं कारण है कि विजिबिलिटी बेहद कम हो गई.


ठंड और कोहरे ने किया परेशान
आगरा में कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है, एक ओर तो कोहरा के चलते वाहनों की गति पर ब्रेक सा लग लग गया है दूसरी ओर कड़ाके की ठंड ने भी लोगों को परेशान कर रखा है, लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं. रात के समय या सुबह जल्दी अपने काम पर निकलने वाले लोग अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे है. ठंड में लोग अलाव का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं.


ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा 
लोग खुद को इस कड़ाके की ठंड से कुछ हद तक बचाने का प्रयास कर रहे हैं, अलाव जलाकर लोग हाथ सेककर ठंड में खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं, काम से निकलने वाले लोगों को कोहरे और कड़ाके की ठंड में ज्यादा परेशानी हो रही है. ऐसे में लोगों के पास एक ही विकल्प बचता है कि अलाव का सहारा लिया जाए और कड़ाके की ठंड से बचा जा सके , कोहरे में सब कुछ धुंधला सा हो गया , आगरा में छाए घने कोहरे के चलते आम जनजीवन पर खासा असर पड़ रहा है.


ये भी पढे़ं: स्वामी रामभद्राचार्य ने जाति विशेष पर की गई टिप्पणी पर दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?