Agra Fog: आगरा में आज चारों ओर घना कोहरा छाया हुआ है, सड़कों पर घने कोहरे की चादर ने कब्जा किया हुआ है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है जिसके चलते वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. वाहन अब कोहरे के चलते रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. कोहरे की चादर ने सब कुछ अपने आगोश में ले लिया है.


आज सुबह से छाए घने कोहर ने ठंड भी बहुत अधिक बढ़ गई है. अब लोग इस हाड़ कंपाती ठंड में अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं. सड़कों के किनारे अलाव जलाकर लोग कुछ हद तक ठंड से बचने की जुगत में लगे हुए हैं ताकि कुछ हद तक खुद को ठंड बचाया जा सके,


वाहनों रफ्तार लगा ब्रेक
सड़कों पर भी कोहरे की घनी चादर दिखाई दे रही है जिसके चलते वाहन बहुत कम संख्या में दिखाई दे रहे हैं और जो वाहन चल भी रहे हैं उनकी गति पर कोहरे ने ब्रेक लगा दिया है. धीमे-धीमे चलते हुए हुए वाहन अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं. कोहरे से ठंड अधिक हो गई है, आज सुबह से ही घाना कोहरा छाया हुआ है.


आम जनमानस पर कोहरे का असर
घने कोहरे के चलते आम जन जीवन पर असर पड़ रहा है, लोग ठंड से बचने में लगे हुए हैं और जिन लोगों को सुबह से अपने काम पर जाना है उनके लिए कोहरा परेशानी खड़ी कर रहा है. एक तो कोहरे में विजिबिलिटी कम है दूसरा ठंड अधिक हो गई है.


कामकाजी लोगों को हो रही परेशानी  
सुबह निकलने वाले लोगों को कोहरे से खासी परेशानी हो रही है जिन लोगों को सुबह से ही अपने काम पर जाना है उन लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि चारों ओर घने कोहरे की चादर छाई हुई है , कोहरे में सब गुम सा हो गया है. ठंड ने लोगों को परेशान कर रखा है, कोहरे वाली ठंड में बचने का एक ही समाधान लोगों को दिखाई दे रहा है कि अलाव जलाओ और कुछ हद तक ठंड से खुद को बचाओ, यही करने के लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Ayodhya Airport का होगा विस्तार, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एलान, 5 लाख वर्ग किलोमीटर में होगा एयरपोर्ट