Agra Weather: सर्दी का मौसम शुरू हो गया है और अब चारों ओर ठंडी हवा का अहसास होने लगा है. सर्दी के मौसम का असर संगेमरमरी ईमारत ताजमहल पर देखने को मिल रहा है. सर्द मौसम में पर्यटक ताज दीदार को एंजॉय कर रहे है. सर्दी का मौसम शुरू होते ही ठंडी हवाओं का असर दिखाई दे रहा है. ताजनगरी आगरा में अब सर्दी का असर दिखने लगा है. दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. रात के तापमान में गिरावट के साथ ही ठंडी हवाओं की ठिठुरन महसूस की जा रही है.


रात के समय सड़कों पर ठंडी हवा का असर दिखाई देता है, जैसे जैसे रात में ठंडक बढ़ती जाती है वैसे वैसे सड़के सुनसान होती जाती है. ताजनगरी वासियों को सर्दी ने अपना एहसास कर दिया है और आने वाले दिनों में अनुमान जताया जा रहा है कि तापमान में और गिरावट दर्ज होगी. लोग ओर अधिक सर्दी का एहसास करेंगे. साथ ही घने कोहरे के भी संकेत मिल रहे हैं. आने वाले दिन सर्द मौसम के होंगे. 


आगरा में सर्द मौसम का असर साफ नजर आ रहा है. विश्वदाई इमारत ताजमहल पर पर्यटक एंजॉय कर रहे है. यमुना किनारे से लेकर चारों तरफ ठंडी हवा सर्द मौसम का एहसास करा रही है. सर्दी दिनों की शुरुआत होते ही कुछ दिन पहले कोहरा भी दिखाई दिया था और अब ठंडी हवाएं सर्दी के आगमन के संकेत दे रही है.


आने वाले दिनों बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज होगी. दिन और रात में मौसम और अधिक ठंडा हो जाएगा. साथ ही सड़कों पर कोहरा भी नजर आ सकता है. सर्दी के इस मौसम से अपने आप को बचाना है तो तैयारी कर लीजिए, गर्म कपड़ों को बाहर निकालिए ताकि जब सर्दी के मौसम में बाहर निकलना हो तो ठंडी हवाओं से बचने के लिए पहन सके. 


इसके साथ ही सर्दी के चलते आगरा में बच्चों की स्कूल के समय में भी परिवर्तन किया जा सकता है. बच्चों के स्कूलों के समय सारणी में बदलाव देखा जा सकता है और समय को आगे बढ़ाया जा सकता है. कुछ लोग इस सर्द मौसम का इंजॉय कर स्वागत कर रहे हैं तो कुछ लोग सर्दी से बचने के प्रयास में जुट गए है. आने वाले दिनों में सर्दी का असर ओर अधिक नजर आने वाला है. सर्दी की शुरुआत के साथ ही ठंडी हवाओं का असर नजर आ रहा है, ठंडी हवाये सुबह सुबह अपने काम से आने वाले लोगो की परेशान भी कर रही है. घरों से बाहर निकलते लोग अब गर्म कपड़ों में नजर आ रहा है, सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लिया जा रहा है.


ये  भी पढ़ें: 'तानाशाही सरकार घोंट रही युवाओं का गला', सदन नहीं चल पाने से भड़के चंद्रशेखर आजाद