Agra Weather News: आगरा में आज घना कोहरा छाया हुआ है , आगरा की सड़कों पर घने कोहरे की चादर का कब्जा हो गया है. कोहरा इतना है कि विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है जिसके चलते वाहनों की रफ्तार थम गई. सड़कों पर खर्राटे भरते हुए वाहन अब कोहरे के चलते रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. कोहरे की चादर ने सब कुछ अपने आगोश में ले लिया है, आज सुबह से छाए घने कोहर ने ठंड भी बहुत अधिक बढ़ गई है.


अब लोग इस कपकपाती ठंड ने लोगो को घरों में कैद कर दिया है, कोहरे ठंड के चलते सड़को पर सन्नाटा पसरा हुआ है. बहुत ही जरूरी काम होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे है. सड़कों पर भी कोहरे की घनी चादर दिखाई दे रही है जिसके चलते वाहन बहुत कम संख्या में दिखाई दे रहे हैं और जो वाहन चल भी रहे हैं उनकी गति पर कोहरे ने ब्रेक लगा दिया है. धीमे-धीमे चलते हुए वाहन अपने स्थान तक पहुंच रहे हैं. घने कोहरे से ठंड अधिक हो गई है, आज सुबह से ही घाना कोहरा छाया हुआ है. आज सुबह से ही फिर कोहरा छा गया है और ठंड अधिक हो गई है.


ठंड और कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त
ठंड और कोहरे का असर आम जन जीवन पर पड़ रहा है, लोग ठंड से बचने में लगे हुए हैं. जिन लोगों को सुबह से अपने काम पर जाना है उनके लिए कोहरा परेशानी खड़ी कर रहा है. एक तो कोहरे में विजिबिलिटी कम है दूसरा ठंड अधिक हो गई है. कपकपाती ठंड ने लोगों को परेशान कर रहा है.


ठंड से बचने के लिए ले रहें अलाव का सहारा
कोहरे वाली ठंड में बचने का एक ही समाधान लोगों को दिखाई दे रहा है कि अलाव जलाओ और कुछ हद तक ठंड से खुद को बचाओ , यही करने के लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं ताकि कोहरे ठंड के सितम से कुछ हद तक बचा जा सके. सुबह निकलने वाले लोगों को कोहरे से खासी परेशानी हो रही है जिन लोगों को सुबह से ही अपने काम पर जाना है उन लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि चारों ओर घने कोहरे की चादर छाई हुई है. कोहरे में सब गुम सा हो गया है.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या मस्जिद ट्रस्ट के सचिव बोले- ' मंदिर को लेकर मुसलमानों में नकारात्मक सोच नहीं, भगवान राम हमारी साझी विरासत'