Agra Weather: सर्दियों का मौसम शुरू होने को है जिसका अब अहसास भी रहा है. सुबह और शाम को ठंडक अपना अहसास करा रही है. सुबह और शाम के तापमान में भी गिरावट देखी जा रहा है जो सर्दियों के मौसम के आगमन का संकेत भी दे रही है. मौसम विभाग के अनुसार भी जल्द ही सर्दियों की दस्तक होने वाली है. ताजनगरी आगरा में बदलते मौसम का असर नजर आ रहा है. सुबह सुबह निकलने वाले लोगो को ठंडक का अहसास हो रहा है. 


आगरा सहित आस पास के क्षेत्र में भी ठंड का मौसम शुरू हो रहा है. शाम से ही तापमान गिरता जाता है और सुबह के वक्त तक मौसम ठंडा बना रहता है. हालांकि दिन में धूप खिलती है. सर्दियों के मौसम को देखते हुए अब आप भी अपने गर्म कपड़ों को अलमारी से बाहर निकाल लीजिए. क्योंकि आने वाले दिनों में सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है. 


सुबह-शाम मौसम में रहती है ठंडक
मौसम में बदलाव तो अभी से ही देखा जा रहा है, शाम ढलते तापमान में गिरावट दर्ज की जाती है. रात के समय ठंडा मौसम का एहसास होता है जो सुबह तक बरकरार रहता है और सुबह निकलने वाले लोग ठंडे मौसम का महसूस करते हैं. दिन में धूप खिलने के चलते तापमान फिर से चढ़ जाता है लेकिन अब धूप में वह गर्मी वाली तपिश नहीं है. बल्कि सर्दियों के मौसम की शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. 


अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के लगभग रह रहा है.  अब मौसम आने वाला है जब गुनगुनी धूप में बैठने का आनंद लिया जाएगा. क्योंकि अब तक धूप से बचते हुए रह रहे थे लेकिन अब सर्दियों का मौसम आने को है और सर्दियों के मौसम में गुनगुनाती धूप का अपना अलग ही आनंद होता है. सर्दियों की तैयारी शुरू कर दीजिए. क्योंकि मौसम अब बदलना शुरू हो गया है और जल्दी सर्दियों के दिन आने वाले हैं. 


मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार जल्दी सर्दियों के दिन शुरू होने वाले हैं. तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है, रात का तापमान करीब 18 डिग्री सेल्सियस आ चुका है. सुबह-सुबह निकलने के दौरान ठंडक का एहसास होता है. एक संकेत मिलता है कि गर्म कपड़ों को के साथ सर्दियों की तैयारी शुरू कर दी जाए.


ये भी पढ़ें: UP News: यूपी में 27,764 स्कूलों को दूसरे स्कूल के साथ मर्ज की तैयारी, मायावती बोलीं- 'ये फैसला उचित नहीं'