Agra Weather: आगरा में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, जानें कब खत्म होगा बारिश का इंतजार?
UP News: आगरा में मौसम की बेरुखी से आगरा के लोग खासे परेशान हैं, उमसभरी गर्मी ने लोगों को खासा परेशान किया है. लोगों को मानसून की बारिश का इंतजार है.
Agra News: आगरा में इन दिनों उमसभरी गर्मी का असर दिखाई दे रहा है, उमसभरी गर्मी से लोग परेशान है और बारिश का इंतजार कर रहे है. एक ओर आगरा के लोग मानसून का इंतजार कर रहे है तो वहीं दूसरी ओर मानसून की बेरुखी नजर आ रही है. ऐसा लग रहा है कि आगरा वासी बारिश को तरस रहे है और मानसून की बारिश उन्हें और ज्यादा इंतजार करा रही है.
पिछले कई दिनों से आगरा में बारिश नही हुई है जिससे लोग उमसभरी गर्मी से परेशान है. कुछ पल के लिए आसमान में बादल तो नजर आते है पर फिर से आसमान से धूप बरसती रहती है. आसमान से बरसती धूप की तेज किरणे भी ऐसा असर कर रही है कि धूप में निकलना मुश्किल हो रहा है और उमस भरी गर्मी ने सभी का हाल बेहाल कर दिया है. इस बार उम्मीद जताई जा रही थी कि बहुत अच्छी बारिश होगी.
मानसून की बारिश पर टिकीं निगाहें
मानसून की बेरुखी का आलम ऐसा है कि आसमान से काले घने बादल ही गायब है. लोग आसमान की ओर बारिश वाले बादल को तलाश रहे है पर मिल रही है सूरज की तेज किरणे जिससे हाल बेहाल नजर आ रहा है. पिछले दिनों में भीषण गर्मी का प्रकोप झेला गया था, उम्मीद थी कि मानसून की बारिश से गर्मी कम होगी और राहत मिलेगी पर ऐसा हुआ नही है, अभी तक गर्मी से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और बस सभी इंतजार कर रहे है कि मानसून की बेरुखी खत्म होगी और ताजनगरी में काले घने बादल बरसेंगे.
मानसून को लेकर इस बार उम्मीद जताई गई थी कि सामान्य से अच्छी बारिश हो सकती है पर मानसून शायद अभी भी रूठा हुआ है जिसकी वजह से उमसभरी गर्मी का असर नजर आ रहा है. अब तो इस गर्मी से बचाव को लेकर केवल मानसून की बारिश का इंतजार किया जा रहा है. आसमान से बरसती सूरज की तेज किरणे शांत हो और तेज धूप की जगह आसमान से बारिश की बूंदे बरसे, तब जाकर गर्मी से राहत मिल सकती है.
आगरा वासी पिछले कई दिनों से आसमान की ओर नजरे लगा कर बैठे है कि आसमान में काले घने बादल आएंगे और झमाझम बारिश होगी , जिससे गर्मी से राहत मिल सकेगी पर अभी आसमान में न तो काले बादल नजर आ रहे है और न ही मानसून की बारिश . हालांकि मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि मानसून फिर से रफ्तार पकड़ेगा और झमाझम बारिश होगी . आने वाले कुछ दिनों में बारिश की उम्मीद जताई जा रही है जो आगरा वासियों को इस उमस भरी गर्मी से राहत दे सकती है और फिर से मौसम सुहाना हो सकता है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र