Agra News Today: ताजनगरी आगरा में पिछले एक हफ्ते के बाद धूप खिली है, जिससे लोगों को कड़कड़ाती ठंडक से राहत मिली है. पिछले एक हफ्ते से आगरा में घना कोहरा और आसमान में बादल छाए हुए थे. पारा गिरने की वजह से रात और दिन में सर्दी का सितम जारी है. 


इससे पहले बीती रात को काफी ठंडक थी, आज यानी बुधवार को खिली धूप से लोगों ने राहत की सांस ली है. धूप खिलने से लोगों को गलन भरी ठंडक से काफी राहत मिली. पहाड़ों में लगातार बर्फबारी और बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में तापमान गिर गया, जिससे सर्दी बढ़ गई है.


गलन से दैनिक जीवन प्रभावित
हालांकि अभी भी शीतलहर का प्रकोप जारी है. दिन और रात में चलने वाली ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है. बीते कुछ दिनों से गलन भरी ठंडक से आम जनजीवन पर प्रभाव पड़ा है. ऐसे में सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते हुए देखे जा सकते हैं, जिससे कुछ हद सर्दी से राहत मिलें.


ठंड से नहीं मिलेगी राहत
गलन भरी सर्दी के बीच आज खिली धूप से लोगों को काफी राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों से आसमान में बादल छाए हुए थे, जिससे ठंडक का अहसास बढ़ गया था. लेकिन आज धूप निकलने से सर्दी में कमी आई और लोगों ने धूप का आनंद लिया. सर्दी के इस सीजन में पिछले हफ्ते घने बादल और कोहरे ने ठंडक और बढ़ा दी थी. 


मौसम विभाग के अनुसार, अभी सर्दी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. आने वाले दिनों में कोल्ड डे का सामना करना पड़ सकता है और अगले 48 घंटे में बारिश भी हो सकती है. आज बुधवार (8 जनवरी) को आसमान में बादल नहीं बल्कि धूप खिली जिससे सर्दी से राहत मिली है.


48 घंटे हल्की बारिश के आसार
इससे पहले पिछले दिनों कोहरे की चादर और आसमान में छाए बादलों ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया था. सर्दी से बचाव के उपाय नाकाफी साबित हो रहे थे. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. 


मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों ठंडक और बढ़ सकती है. जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि, मौसम में उतार चढ़ाव के बीच ताज के दीदार के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं.


ये भी पढ़ें: सीएम योगी बोले-'वक्फ है या भू-माफियाओं का बोर्ड, एक-एक इंच लैंड वापस लेंगे'