Agra News: आगरा में पति पत्नी के बीच विवाद का अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें पति पत्नी के बीच झगड़े की वजह उनके शौक बन रहे है. आज के बदलते दौर में व्यक्ति के निजी शौक उनके रिश्तों पर भारी पड़ रहे हैं, जिसका नतीजा है कि साथ जन्मों के रिश्ते में भी दरार आ रही है.


पति पत्नी का रिश्ता जीवन भर का होता है. साथ ही उस रिश्ते में भरोसा और विश्वास होना चाहिए. पति पत्नी एक दूसरे की आदत को पहचान सकते हैं, जिसके जरिए रिश्तों को और मजबूत किया जा सकता है पर निजी जीवन के अपने शौक को पूरा करने के लिए पति पत्नी में ही विवाद हो रहा है. 


हुक्का नहीं देने पर पत्नी ने चली आई मायके 


पति पत्नी दोनों एक साथ बैठकर शराब का सेवन करते हैं. पति पत्नी दोनों को शराब पीना अच्छा लगता है और यही वजह है कि दोनों एक साथ बैठकर शराब पीते हैं पर इस बीच पत्नी को शराब पीते समय हुक्का चाहिए होता है, जबकि पति को सिगरेट पीना पसंद है. यही वजह है दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है. शराब पीते समय पत्नी फ्लेवर्ड हुक्का की डिमांड करती है, जबकि पति हुक्का के लिए मना कर देता है. पत्नी की डिमांड पूरी न होने पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू होता है और अब झगड़ा इतना बढ़ता चला गया कि पत्नी पति को छोड़कर अपने मायके चली आई. पति पत्नी के बीच विवाद का यह मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा तो परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर ने पति पत्नी दोनों की काउंसलिंग की. परिवार परामर्श केंद्र में दोनों के पक्ष को सुना गया. 


हुक्का के लिए पति ने किया मना तो झगड़ने लगी पत्नी


दोनों की शादी 2023 में हुई थी और पत्नी पिछले दो महीने से अपने मायके में रह रही है. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने बताया कि पत्नी का आरोप है कि पति शराब पीकर मारपीट करता है और घर से बाहर निकाल देता है. जब इन आरोप पर पति से बात कि तो पति का कहना है कि ये खुद शराब पीती है और अब शराब के साथ हुक्का की डिमांड कर रही थी. जब मैने हुक्का के लिए मना किया तो झगड़ा शुरू कर दिया.


ये मेरे साथ गलत व्यवहार करती है गाली गलौज करती है. दोनों को समझाया गया है. दोनों को काउंसलिंग की गई है. दोनों को समझाया गया कि अपने स्वास्थ्य के साथ क्यों खिलवाड़ कर रहे हो, जिसके बाद दोनों समझ गए और दोनों में समझौता हो गया. पति पत्नी ने कहा है कि अब कोई गलत काम नहीं करेंगे, बल्कि अच्छे से अपना जीवनयापन करेंगे.


ये भी पढ़ें: गुरु पूर्णिमा पर CM धामी ने अपनी मां के साथ किया पौधारोपण, लोगों से की पेड़ लगाने की अपील