UP News: आगरा में पति पत्नी के बीच विवाद का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसमें पत्नी को नशीला मंजन करने की आदत है जो पति को बिल्कुल पसंद नहीं है. नई नवेली दुल्हन नशीला मंजन घिसती रहती है और पति मना करता है जिसके चलते अब पत्नी अपने मायके में रखने को मजबूर है. क्योंकि पति ने कहा है कि पहले नशीला मंजन छोड़ो उसके बाद साथ रखूंगा. नए नवेले जोड़े के बीच विवाद का कारण नशीला मंजन बना है.


इन दोनों की शादी मार्च में हुई थी और शादी के केवल दो महीने बाद ही दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. आए दिन पति-पत्नी झगड़ने लगते हैं. करीब चार महीने पहले जिस रिश्ते को जन्मों तक साथ निभाने वाली कसमें खाई थीं, अब एक आदत जन्मों के रिश्ते पर भारी पड़ रही है. यह मंजन नशीला बताया जा रहा है जिसे पत्नी लगातार करती है, जबकि पति मंजन करने से मना करता है. पत्नी अपनी मंजन करने की आदत की वजह से मायके में रह रही है.


पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ता गया, जिसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा. जहां काउंसलर ने दोनों की काउंसलिंग की और पति-पत्नी को समझाया गया. पति-पत्नी के नए रिश्ते पर मंजन करने की आदत भारी पड़ रही है और रिश्ता टूटने की कगार पर आकर खड़ा हो गया है. चार महीने की शादी में पति पत्नी के बीच विवाद की वजह पत्नी का नशीला मंजन करना है जो पति को पसंद नहीं है. 


परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद की वजह पत्नी का नशीला मंजन करने की आदत है. शादी को चार महीने हुए हैं जबकि विवाद शादी के दो महीने बाद ही शुरू हो गया. नशे का मंजन करने की वजह से पति ने पत्नी को मायके छोड़ दिया, पति का कहना है कि पत्नी नशे का मंजन करना बंद कर दे तो में घर वापस ले आऊंगा. दोनों की काउंसलिंग की गई है, दोनों को समझाया गया है उम्मीद है कि दोनों समझ जाएंगे और रिश्ता टूटने से बच जाएगा.


यूपी उपचुनाव के लिए 3 सीटों पर BSP के उम्मीदवार फाइनल? मायावती जल्द करेंगी ऐलान