Double Murder in Agra: आगरा में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया. बदमाशों ने गल्ला व्यापारी और पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. दोनों का शव खून से लथपथ घर के कमरे में मिला. सनसनीखेज वारदात थाना कस्बा पिनाहट क्षेत्र की है. विरोध में व्यापारियों ने दुकानों और संस्थानों को बंद रखकर आक्रोश जताया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. 


बताया गया है कि कस्बा थाना पिनाहट निवासी सुरेश चंद गुप्ता शनिवार को अपने एकलौते बेटे दिलीप गुप्ता से मिलने आगरा गए थे. शाम को करीब 4.30 बजे घर लौटकर पिनाहाट कस्बा पहुंचने के बाद दुकान और मिल को खोला. करीब 7.30 बजे मिल और दुकान को बंद कर घर चले गए. रविवार को दोपहर तक गल्ला व्यापारी और पत्नी घर से बाहर नहीं निकले. शक होने पर पड़ोसियों ने घर में जाकर देखा. प्रथम तल पर कमरे में व्यापारी सुरेश चंद गुप्ता और पत्नी कृष्णा का शव खून से लथपथ मिला.


ग्रामीणों में हड़कंप
दोनों के शव लहूलुहान देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. व्यापारी दंपत्ति की हत्या की सूचना पर कस्बा के दर्जनों व्यापारी जुट गए. कस्बा के व्यापारियों ने दुकानें और संस्थानों को पूरी तरह से बंद कर आक्रोश जताया और दोहरे हत्याकांड और लूटपाट का खुलासे करने की मांग की. मौके पर एसपी पूर्वी सोमेंद्र सिंह मीणा, थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप कुमार पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस जांच में व्यापारी दंपत्ति के गले पर निशान पाए गए हैं. घर का सामान, अलमारी वगैरह सब बिखरा हुआ था.


प्रथम दृष्टया घर में घुसकर लूटपाट के इरादे से व्यापारी दंपत्ति की हत्या की आशंका जताई गई है. व्यापारी दंपत्ति हत्या की सूचना पाकर पहुंचे एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक विभाग की टीम को बुलाया गया. घटनास्थल से दोनों टीमों ने सबूत जुटाए हैं. एसएसपी ने पुलिस की टीमों को गठित कर दोहरे हत्याकांड मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए. पुलिस ने परिजनों और व्यापारियों को जल्द मामले के खुलासे का आश्वासन दिया. शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 


Taj Mahal: शाहजहां ने नहीं बनवाया था ताजमहल? RTI के जवाब पर रजनीश सिंह ने पूछा- क्या छिपा रहा ASI


व्यापारी का भाइयों से चल रहा था भूमि विवाद


मृतक व्यापारी का सगे भाइयों से जमीनी विवाद बीते कई वर्षों से चल रहा था. व्यापारी के दोनों भाई दिल्ली में परिवार के साथ रहते हैं. परिजनों ने व्यापारी दंपत्ति की जमीनी विवाद में हत्या की आशंका जताई है. पुलिस का कहना है कि सच को सामने लाने के लिए वारदात की हर एंगल से जांच की जा रही है. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि पिनाहट कस्बे में सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि पति पत्नी के शव पड़े हैं और दरवाजे भी खुले थे. कमरे में सामान अस्त व्यस्त पड़ा था. पुलिस को शवों पर चोट के निशान मिले हैं.


घटना का खुलासा के लिए तीन टीमें गठित


अस्पताल में दोनों की मौत की पुष्टि कर हो गई. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा. प्रथम दृष्टिया लग रहा है कि कुछ लोग अंदर आए हैं. हो सकता है कि लूटपाट के इरादे से हत्या को अंजाम दिया गया हो. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का पता चल जाएगा. रिपोर्ट के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी. अभी मौके पर शांति बहाल है. तफ्तीश जारी है. घटना का खुलासा के लिए कुल तीन टीमों को लगाया गया है. 


Pilibhit News: ट्रांसजेंडर ने अपने पति पर लगाया जबरन इस्लाम कबूल कराने का आरोप, कहा- जान से मारने की दी धमकी