UP News: आगरा में एक दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की कार में गला घोट कर हत्या कर दी. यह पूरा मामला आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अंतर्गत का है, जिसमें एक बांस-बल्ली कारोबारी बीते 5 दिनों से लापता हो गए थे. वहीं उनकी पत्नी ने थाना जगदीशपुरा पर पति की गुमशुदगी की तहरीर दर्ज कराई थी. पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुटी हुई थी.


इसी बीच मथुरा के थाना फरह क्षेत्र के अंतर्गत 5 दिन के बाद बांस-बल्ली कारोबारी का शव खेत में पड़ा मिला. पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो पहचान हो गई, पुलिस ने शक के आधार पर पत्नी से घटना के बारे में पूछताछ की तो पुलिस की पूछताछ में पत्नी ने घटना कबूल कर ली. पत्नी का कहना है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था इसी वजह से अपने पति की मौत की साजिश रच डाली.


दरअसल मामला थाना जगदीशपुरा क्षेत्र का है. पुलिस ने जब पत्नी से पूछताछ की तो पहले तो गोलमोल जबाव दिया फिर सख्ती से पूछा गया तो गुनाह कुबूल कर लिया. पत्नी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि पति के साथ वह खाना खाने के लिए बाहर गई थी और खाना खाने के बाद कार में गला घोंट कर हत्या कर दी. पत्नी ने पहले से ही पूरी साजिश रच रखी थी और पति की हत्या करने के बाद प्रेमी की मदद से एक ऑटो से शव को लेकर मथुरा के फरह क्षेत्र पहुंच गई. जहां ऑटो से पति के शव को सुनसान जगह को छोड़ कर वापस चली आई. फिर वापस आकर थाना जगदीशपुरा पर अपने पति की गुमशुदगी दर्ज करा दी.


गला घोंट कर की व्यापारी की हत्या


पुलिस को व्यापारी का शव मथुरा के थाना फरह के क्षेत्र के अंतर्गत के सुनसान जगह पड़ा मिला. पुलिस के द्वारा मृतक व्यापारी जितेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जहां पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में व्यापारी की गला घोंट कर मौत की वजह सामने आई. इस घटना में अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका पर पुलिस जुटी हुई थी. घटना में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


क्या बोली पुलिस


इस पूरे मामले पर एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि व्यापारी जितेंद्र की गुमशुदगी पत्नी ने ही दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस लगातार जांच पड़ताल में लगी हुई थी, पुलिस ने मामले सफल अनावरण किया है जिसमें व्यापारी की पत्नी अन्य के साथ मिलकर कार में गला घोट कर हत्या की थी. पत्नी का ड्राइवर से प्रेम संबंध की बात सामने आई है.


संभल के नेजा मेले को लेकर अखिलेश के विधायक आगबबूला, योगी सरकार पर भी बोला बड़ा हमला