Agra Taj Mahotsav 2024: आगरा में 10 दिवसीय ताज महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. ताज महोत्सव का आयोजन 17 से 27 फरवरी तक होगा. गुरुवार को नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने यमुना आरती स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि यमुना आरती स्थल को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है. नगर आयुक्त एजेंसी के पदाधिकारियों को समय से पहले काम पूरा करने की हिदायत दी. ताज महोत्सव में विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाते हैं. इस बार ताज महोत्सव में चार चांद लगाने की तैयारी की गई है.
ताज महोत्सव में हरिद्वार और बनारस की तर्ज पर यमुना आरती
आयोजन को आकर्षक बनाने के लिए पहली बार नए प्रयोग किए गए हैं. यमुना की आरती शाम को रोजाना 10 दिनों तक लगातार चलेगी. पहली बार हरिद्वार और बनारस की तर्ज पर यमुना आरती का आयोजन होगा. ताज महोत्सव के आयोजन में यमुना आरती को शामिल जाने से सैलानियों में खुशी की लहर देखी जा रही है. गर्ल्स बाइक रैली, ताज कार रैली ,काइट फेस्टिवल, हॉट एयर बैलून, हेरिटेज वॉक, फ्लावर शो का सैलानी लुत्फ उठा सकेंगे. ताज महोत्सव के मुख्य मंच पर बॉलीवुड कलाकारों की प्रस्तुति होगी.
नगर आयुक्त ने आरती स्थल पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा
हॉट एयर बैलून राइड का भी आनंद लिया जा सकता है. सैलानी खुले आसमान से ताज का दीदार कर सकेंगे. इस बार ताज महोत्सव की थीम समृद्धि और संस्कृति रखा गया है. ताज महोत्सव में हस्तशिल्प, हस्तकला, फर्नीचर और कपड़ों के स्टाल लगते हैं. माना जा रहा है कि 300 आयोजक स्टॉल की बुकिंग करा सकते हैं. ताज महोत्सव में देश भर की कलाओं का संगम देखने को मिलता है.सैलानियों को अलग-अलग स्वादों का जायका भी चखने को मिलता है. ताज महोत्सव का लुत्फ लेने बड़ी संख्या में देसी-विदेशी सैलानी पहुंचते हैं. 10 दिवसीय आयोजन को धूमधाम से मनाने की तैयारी में प्रशासन जुटा हुआ है.
Luckhnow News: सपा के शिवलिंग पूजा को सुभासपा ने बताया ढोंग, कहा - हिंदू विरोधी समाजवादी पार्टी