Agra News: विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के मुहल्ले का नाम रखा जाएगा उनके नाम पर, जानिए महापौर ने क्या कहा
आगरा के महापौर नवीन जैन ने शहर के सरन नगर इलाके का नाम इसके निवासी हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया है.
![Agra News: विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के मुहल्ले का नाम रखा जाएगा उनके नाम पर, जानिए महापौर ने क्या कहा Agras Saran Nagar to be named after Wing Commander Prithvi Singh Chauhan who died in Helicopter accident in Coonoor Tamil Nadu says agra Mayor uttar pradesh Agra News: विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के मुहल्ले का नाम रखा जाएगा उनके नाम पर, जानिए महापौर ने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/94a01000e6e2c48a43c3a5e2c1f09ab9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra News: आगरा के महापौर नवीन जैन ने शहर के सरन नगर इलाके का नाम इसके निवासी विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के नाम पर रखने का रविवार को प्रस्ताव दिया. आठ दिसंबर को तमिलनाडु में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चौहान की मृत्यु हो गई थी. इस हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और 11 अन्य की भी मौत हो गई थी.
शनिवार को हुआ था अंतिम संस्कार
विंग कमांडर चौहान का शनिवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ वायुसेना, आगरा प्रशासन, पुलिस के अधिकारियों और अन्य की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया. नवीन जैन ने कहा, कि “वह (चौहान) आगरा के वीर सपूत थे और उन्होंने हमें गौरवान्वित किया. इसलिए शहीद को सम्मान देने के लिए उनके इलाके का नाम जो वर्तमान में 'सरन नगर' है, उसका नाम विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के नाम पर रखा जाना है.”
संस्था का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा
विंग कमांडर चौहान न्यू आगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दयालबाग के 'सरन नगर' मुहल्ले के रहनेवाले थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया था कि शहीद पृथ्वी सिंह चौहान के परिजनों को ₹50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा था कि परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी और किसी एक संस्था का नाम शहीद पृथ्वी सिंह चौहान के नाम पर रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)