प्रयागराज: सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने यमुनापार इलाके में नवीन मंडी स्थल सिरसा में बीजीआरईआई योजना के तहत 90 लाख की लागत से हरित क्रान्ति लाओ योजना के अन्तर्गत नवनिर्मित एक हजार मिट्रिक टन क्षमता के बीज गोदाम का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा किसान बगैर किसी किराये के एक माह तक इस गोदाम में अपनी उपज रख सकते हैं.


उन्होंने कहा है कि देश की आजादी के 55 सालों में कांग्रेस और यूपी की सरकारों ने किसानों के लिए जितना कुछ नहीं किया. उससे कहीं ज्यादा केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों के लिए कर दिखाया है.


कृषि मंत्री ने कहा है कि बसपा और सपा के 15 साल के यूपी में शासन में भी किसानों के लिए कोई काम नहीं हुआ. लेकिन केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों के लिए कई योजनायें चलायी हैं. प्रदेश में सरकार आते ही किसानों का कर्जा माफ किया है और गन्ना किसानों के बकाये का भी भुगतान कराया है.


उन्होंने कहा है कि कृषि सुझार कानून लाकर पीएम मोदी किसानों के चेहरे पर खुशहाली लाना चाहते हैं. लेकिन विपक्षी राजनीतिक दल इस मामले में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. कृषि मंत्री ने कहा है कि किसानों को अपनी हठधर्मिता छोड़ सरकार के साथ बातचीत कर मामले का हल निकालने के लिए आगे आना चाहिए.


कृषि मंत्री का कहना है कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है, लेकिन बिचौलिये और कुछ राजनीतिक दल किसानों को लगातार गुमराह कर रहे हैं, जिससे ये गतिरोध बना हुआ है. इस मौके पर कृषि मंत्री ने सिरसा मंडी में आयोजित किसान मेले का भी उद्घाटन किया.