UP News: भारत इस बार शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी कर रहा है. इस ओलंपियाड की टॉर्च रिले मंगलवार को गोरखपुर मंदिर पहुंची. ओलंपियाड टॉर्च का यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने स्वागत किया. ग्रैंड मास्टर तेजस बागड़े, ग्रैंड मास्टर जी. गोपालन, ग्रैंड मास्टर वन्तिका अग्रवाल और ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. संजय कपूर टार्च रिले लेकर यहां पहुंचे थे. 


पढ़िए, कृषि मंत्री ने क्या कहा?


यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि भारत के लिए गर्व और सम्मान का विषय है कि इस बार चेस ओलंपियाड भारत में हो रहा है. आज गोरखपुर में भी इसका आगमन हुआ है. इससे गोरखपुर में शतरंज के खेल के प्रति लोगों की रुचि और प्रसार-प्रचार बढ़ेगा. शतरंज अपने देश का प्राचीन खेल रहा है. इससे भारत की पहचान बढ़ेगी.  उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जून को दिल्ली के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए ओलंपिक टॉर्च रिले को रवाना किया था. यह उत्तराखंड से होते हुए यूपी आई है. यह देश के 36 राज्यों के 75 जनपदों से होते हुए गुजरेगी. 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चेन्नई में शतरंज ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है.


Noida News: नोएडा में 12 हजार से ज्यादा ऑटो चालकों पर मंडरा रहा है खतरा, बिना मीटर के नहीं ले सकेंगे ज्यादा किराया


ओलंपियाड टॉर्च रिले भारत आने में लगे 100 साल


ऑल इंडिया चेस फेडरेशन (एआईसीएफ) के अध्यक्ष डॉ. संजय कपूर ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि पहली बार चेस ओलंपियाड भारत में हो रहा है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में आकर ऐसा लग रहा है कि मठ का आशीर्वाद उन्हें मिल गया है. संजय कपूर ने कहा कि चेस ओलंपियाड के टॉर्च रिले को भारत पहुंचने में 100 साल लग गए. लेकिन ये हमारे लिए गर्व का विषय है कि आजादी के 75वें वर्ष में यूपी के 9 और देश के 75 जिलों में टॉर्च रिले जाएगी.


ये भी पढ़ें - 


Kanpur News: सरकारी अस्पताल में स्टाफ ने व्हीलचेयर के मांगे 500 रुपये, तीमारदार के उड़े होश!