UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार गाड़ी को साइड नहीं देने पर कृषि विभाग में कार्यरत एक अधिकारी ने ट्रक ड्राइवर पर सरिए से हमला करके उसकी आंख फोड़ दी. लखनऊ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया दा रहा है कि राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक ट्रक ड्राइवर को सहायक कृषि निदेशक ने गाड़ी पास को न देने के कारण ट्रक से नीचे  उतार कर काफी पीटा और गाड़ी में रखी रोड उसके आंख में घुसा दी जिससे ट्रक ड्राइवर की आंख डैमेज हो गई.


बता दें कि रास्ते में पीछे से आ रहे कार सवार ने कई बार ट्रक ड्राइवर को हॉर्न दिया, लेकिन आगे जगह न होने के कारण ड्राइवर उसे पास नहीं दे सका. इस बात से गुस्से में आग बबूला हुए कार ड्राइवर ने किसी तरह उसे ओवरटेक करने के बाद ट्रक को रोक लिया और उसे नीचे उतारकर बीच सड़क पर पीटने लगा. इसी गुस्से में कार ड्राइवर ने अपनी गाड़ी में रखा सरिया निकाला और ट्रक ड्राइवर सोनू पाल की आंख में उसे घुसा दिया. आंख फूटने से ट्रक ड्राइवर दर्द से तड़पने लगा. 


राहगीरों ने आरोपी को दबोचा


घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया. आरोपी खुद को जिला कृषि अधिकारी के तौर पर बताते हुए रौब गांठ रहा था, पर इस दौरान पुलिस ने मौके पर आकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान वीर प्रताप सिंह यादव के रूप में हुई है जो कृषि निदेशालय में कार्यरत है. पुलिस के मुताबिक कई रसूखदारों ने उसकी पैरवी की, लेकिन मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 


ये भी पढ़ें:


UP News: 'जो 2014 में आये थे 2024 में चले जाएंगे', सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला