UP News: गोरखपुर (Gorakhpur) के गोरखनाथ इलाके के गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) पर रविवार को सुरक्षा में तैनात दो पीएसी (PAC) जवानों पर हमले के आरोपी को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आरोपी अहमद मुर्तजा के पिता मुनीर अब्‍बासी ने कहा कि उनका बेटा 2017 से मानसिक रूप से बीमार रहा है. उनका कहना है कि शनिवार को दो लोग उसे खोजते हुए आए थे. उन्हें आशंका है कि वो लोग एटीएस (ATS) से थे. आईआईटी मुंबई (IIT Mumbai) से स्‍नातक मुर्तजा असल में बीमार है, या फिर वो किसी आतंकी संगठन से जुड़ा है, इसकी एटीएस और पुलिस की पांच टीमें जांच कर रही है.


गोरखपुर के सिविल लाइन्‍स इलाके में रहने वाले अहमद मुर्तजा के पिता मुनीर मुर्तजा का कहना है कि मुर्तजा बचपन में पढ़ने लिखने में तेज था. लेकिन वह मानसिक रूप से अस्वस्थ था. उसने केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और गुजरात में रिफाइनरी में काम करता था. उसके मन में अक्सर आत्महत्या के ख्याल आते रहते थे और वह काम पर ध्यान नहीं देता था, जिसकी वजह से उसने नौकरी छोड़ दी. मुर्तजा ने एप डेवलपमेंट का भी काम किया था. 


Kaushambi News: गर्भवती पत्नी की मौत के बाद कार्रवाई से बचने के लिए अस्पताल से भागा पति, सड़क हादसे में मौत


मुर्तजा के पिता का कहना है कि बीते शनिवार को दो संदिग्ध लोग घर पर आए थे और वह 36 लाख के लोन का मामला मुर्तजा पर बता रहे थे. हालांकि घरवालों ने जब पता किया तो वह दोनों पुलिस के लोग निकले. तभी से मुर्तजा घर से गायब था और रविवार को उसने गोरखनाथ मंदिर में पुलिस वालों पर हमला इसलिए किया क्योंकि उसे लगा था कि वह पुलिस पर हमला करेगा तो पुलिस उसे गोली मार देगी.


ये भी पढ़ें-


Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर हमले में घायल पुलिसकर्मियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की मुलाकात