नई दिल्ली, एबीपी गंगा। देश के दो बड़े राज्यों गुजरात और महाराष्ट्र के लोगों को नए साल में नई ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है। अहमदाबाद और मुंबई के बीच कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस आम लोगों के लिए आगामी 19 जनवरी 2020 से चलनी शुरू हो जाएगी। हालांकि इसका उद्घाटन 17 जनवरी को ही हो जाएगा। यह ट्रेन अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद रूट पर चलेगी।


इस ट्रेन के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इस ट्रेन में कई ऐसी सुविधाएं है जो इसे अन्य ट्रेनों से अलग बनाती हैं। इस ट्रेन के लेट होने पर रेलवे आपको मुआवजा देगा, साथ ही आपको 25 लाख रुपये का निशुल्क बीमा भी मिलता है। इस ट्रेन का परिचालन गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी छह दिनों को किया जाएगा।



तेजस एक्सप्रेस (82902) सुबह 6:40 बजे अहमदाबाद जंक्शन से चलेगी और दोपहर 13:10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। उसी तरह 82901 नंबर की तेजस एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से 15:40 बजे रवाना होगी। इसके अहमदाबाद में पहुंचने का समय 21:55 बजे है। इस ट्रेन के लिए यात्रा से 60 दिन पहले टिकट बुक कराया जा सकता है। दूसरी ट्रेनों के लिए 120 दिन पहले बुकिंग कराना होता है।





तेजस एक्सप्रेस में खास हैं सुविधाएं


इस ट्रेन की बुकिंग सिर्फ http://irctc.co.in/ या IRCTC Rail connect मोबाइल ऐप के जरिये ही कर सकेंगे।
टिकट बुकिंग के लिए 120 दिन पहले तक बुकिंग कराने की सुविधा मिलती है. हालांकि, नई तेजस में सिर्फ 60 पहले तक बुकिंग कराई जा सकती है।
इस ट्रेन में पैसेंजर्स को मॉडर्न सुविधाएं और आरामदायक यात्रा का अनुभव होगा।
ध्यान रहे इस ट्रेन में डायनामिक किराया लागू है यानी तारीख नजदीक आने पर किराया बढ़ सकता है।
इस ट्रेन के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल कोटा टिकट उपलब्ध नहीं है।
पैसेंजर्स का रेल ट्रैवल इंश्योरेंस मुफ्त होगा।
टिकट कैंसिल करने पर पूरा रिफंड ऑटोमेटिक हो जाएगा।
पैसेंजर्स को हाई क्वालिटी फूड, आरओ वाटर, चाय, स्नैक्स आदि सर्व किया जाएगा।