Ahmedabad Serial Blast Case: साल 2008 में गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में हुए सीरियल बम धमाके (Serial Bomb Blast) मामले में कोर्ट ने शुक्रवार को दोषियों की सजा का एलान कर दिया. कोर्ट ने 38 लोगों को फांसी और 11 को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर निशाना साधा है.
सीएम योगी ने उन्नाव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'गुजरात के सीरियल ब्लास्ट मामले में न्यायालय ने आज अपना फैसला सुनाया है, इसमें मृत्यु दंड प्राप्त करने वाले एक आतंकी का संबंध दुर्भाग्य से आजमगढ़ से है और उसके परिवार का संबंध सपा से है. इससे अनुमान लगा सकते हैं कि सपा के मंसूबे क्या हैं.'
जानें- क्या है पूरा मामला
बता दें कि 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में सब कुछ रोज की तरह चल रहा था. बाजारों में रौनक थी लेकिन तभी शाम 6 बजकर 45 मिनट पर मणिनगर के एक भीड़ भरे बाजार में अचानक एक धमाका होता है. उसके बाद 70 मिनट के अंदर अहमदाबाद के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कुल 21 और धमाके होते हैं. जिससे पूरा शहर दहल जाता है.
सरकारी आंकड़ो के मुताबिक, इन धमाकों से 56 लोगों की जीवन लीला समाप्त हुई थी और 200 से भी ज्यादा लोग घायल हो गये थे. इंडियन मुजाहिद्दीन ने दावा किया था कि वह यह धमाका 2002 में गोधरा कांड का बदला लेने के लिये कर रहे थे. यहां आपको बता दें उस समय मणिनगर तात्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का विधानसभा क्षेत्र था. पुलिस ने मणिनगर से दो जिंदा बम बरामद किये गये थे तो वहीं मणिनगर में कुल तीन जगहों पर धमाके हुये थे.