'साहब थाने में चल रहा धड़ल्ले से भ्रष्टाचार', चौकीदार ने एसपी से शिकायत में खोली पुलिस की कलई
Azamgarh Police News: आजमगढ़ के अहरौला थाने के चौकीदार ने एसपी से पुलिसकर्मियों के कार्यशैली को लेकर शिकायत की. इस दौरान चौकीदार ने थाने के पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए, जिससे वे सकते में आ गए.
Azamgarh News Today: आजमगढ़ जिले के अहरौला थाने के एक चौकीदार ने एसपी के सामने पुलिस की कार्यशैली की कलई खोल कर रख दी. अहरौला थाने में तैनात चौकीदार की शिकायत पर पुलिसकर्मियों सकते में आ गए. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने जांच का आश्वासन दिया है.
दरअसल, आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन अहरौला थाने में वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे थे. थाने पर गार्ड ऑफ ऑनर के जरिए पुलिस टीम ने एसपी को सलामी दी. इसके बाद एसपी चिराग जैन चौकीदारों से रूबरू हुए. चौकीदारों ने एसपी से तीन सालों से साफा न मिलने की शिकायत की. इसके अलावा कुछ लोगों ने जूता भी न मिलने की शिकायत की.
चौकीदार ने खोली कलई
इस शिकायत का त्वरित संज्ञान लेते हुए एसपी ग्रामीण चिराग जैन से चालीस चौकीदारों को लाला साफा पहनाया और अच्छा काम करने वाली चौकीदारों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया. चौकीदारों की शिकायत सुनने के क्रम में गहजी गांव के भकुही के चौकीदार सुरेश यादव ने थाने से जुड़ा अपना दर्द बयान किया.
एसपी चिराग जैन से चौकीदार सुरेश यादव ने शिकायत करते हुए थाने के पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए. ये देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए. उन्होंने कहा कि चौकीदार होने के नाते जो भी गोपनीय सूचनाएं मेरे जरिये थाने को दी जाती हैं, उसे पर कार्रवाई करने की बजाय थाने के स्टाफ दलालों के माध्यम से सुविधाएं लेकर रफा-दफा कर देते हैं.
एसपी ने मांगी लिखित में शिकायत
चौकीदार सुरेश यादव ने एसपी को बताया कि थाना में मेरी व्यक्तिगत समस्याएं दलालों की भेंट चढ़ गई. समस्या सुनने के बाद एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने चौकीदार से लिखित में शिकायत देने को कहा और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया. उन्होंने पीड़ित चौकीदार को आश्वासन दिया कि वे इसकी जांच खुद करेंगे.
चौकीदार सुरेश यादव अपनी समस्याएं बताते हुए एसपी चिराग जैन के सामने भावुक हो गए. सुरेश यादव ने कहा कि साहब मेरी चौकीदारी रहे या जाए मुझे इसका गम नहीं है, यह लोग यहां जो कर रहे हैं मैं वह आपके सामने बयान कर रहा हूं.
'चौकीदार के आरोप गंभीर'
इस मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि थाने के चौकीदार ने लिखित में शिकायत दी है. जिसकी जांच मैं स्वयं कर रहा हूं. उन्होंने बताया कि चौकीदार के आरोप गंभीर हैं और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: यूपी में सरकारी राशन लेने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने लिया अहम फैसला, अब मिलेंगी ये सुविधाएं