City High School Name on Raja Mahendra Pratap: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सिटी स्कूल का नाम अब राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्कूल होगा. इसके लिए एएमयू प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. एएमयू की एक्जिक्यूटिव काउंसिल ने फैसले को मंजूरी दे दी है. एएमयू के छात्र रहे राजा महेंद्र प्रताप सिंह की तरफ से दी गई जमीन पर आज सिटी स्कूल बना हुआ है. राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने जमीन एएमयू प्रशासन को 99 साल की लीज पर दी थी. मियाद साल 2018 में पूरी होने के बाद राजा महेंद्र प्रताप के वारिसों ने AMU प्रशासन से जमीन वापस देने को संपर्क किया. दोनों ही पक्षों के बीच कई दौर की वार्ता चली. एएमयू प्रशासन ने शिक्षा मंत्रालय को संबंधित पत्र भेजा.
सिटी हाई स्कूल का नाम होगा राजा महेंद्र प्रताप सिंह
शिक्षा मंत्रालय से AMU प्रशासन को एक्ट के अनुसार काम करने के लिए कहा गया. अब दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई है. एएमयू प्रशासन जमीन पर बनी सिटी हाई स्कूल की बिल्डिंग का नाम राजा महेंद्र प्रताप सिंह पर रखेगा. उसके अलावा अतिरिक्त जमीन को राजा महेंद्र प्रताप के वारिसों को वापस देगा. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रवक्ता साफे किदवई ने बताया कि सिटी स्कूल के लिए जमीन राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने लीज पर दी थी. लीज वर्ष 2018 में खत्म हो गई थी. दोनों पक्षों में कई दौर की बातचीत चली. यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने एक कमेटी बनाई थी.
कमेटी की सिफारिश को एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने मान लिया है. अब सिटी हाई स्कूल का नाम राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्कूल रखा जाएगा और तिकोनिया जमीन वंशजों को यूनिवर्सिटी ट्रांसफर कर देगी. प्रस्ताव शिक्षा मंत्रालय को बताया गया था. शिक्षा मंत्रालय से एनओसी मिला और एक्ट के अनुसार कार्रवाई करने को कहा गया. एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने मामले पर गौर किया और एक कमेटी बनाई. कमेटी की सिफारिश थी कि स्कूल का नाम राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्कूल किया जाए और अन्य खाली जमीन को वापस कर दिया जाए.
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान समाप्त, शाम 5 बजे तक 53.31 फीसदी वोटिंग
लीज पर मिली जमीन का मियाद 2018 में हुआ था खत्म
यूनिवर्सिटी को लीज पर मिली जमीन का मियाद 2018 में खत्म हो गया था. जमीन पर बने स्कूल को यूनिवर्सिटी को दे दिया गया और बैनामा हो गया है. अब यूनिवर्सिटी का मालिकाना हक स्कूल की जमीन पर हो गया है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पीआरओ उमर पीरजादा ने बताया कि जिस जमीन पर एएमयू सिटी हाई स्कूल स्थापित है उसकी लीज 2018 में खत्म हो गई थी. एएमयू प्रशासन ने तभी फैसला लिया कि एक कमेटी गठित की जाए. उसके निर्णय के आधार पर एग्जीक्यूटिव काउंसिल की तरफ से एक प्रोसीजर तैयार कर शिक्षा मंत्रालय को भेजा गया.
शिक्षा मंत्रालय ने राय दी कि एएमयू एक्ट में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को अधिकार है और खुद से कदम उठा सकती है. फिर फैसला लिया गया एक्जिक्यूटिव काउंसिल के जरिए सिटी हाई स्कूल का नाम राजा महेंद्र प्रताप सिंह रखा जाएगा. उन्होंने राजा महेंद्र प्रताप का आभार जताया. स्कूल का नाम राजा महेंद्र प्रताप लिखा जाएगा और अब प्रॉपर्टी AMU की होगी. बैनामा कराया गया है. उसके अलावा भी स्कूल से अलग एक जमीन थी. उसे वारिसों को सौंप दिया जाएगा.