चित्रकूट. बांदा में सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) राम भवन द्वारा बच्चों के यौन शोषण के मामले में एम्स के डॉक्टर भी इसकी जांच करेंगे. एम्स के डॉक्टरों की टीम सीबीआई के साथ चित्रकूट पहुंची है. डॉक्टरों की विशेष टीम पीड़ित बच्चों का मेडिकल करेगी. डॉक्टरों की टीम में दो महिला और तीन पुरुष डॉक्टर शामिल हैं. बताया जा रहा है कि आज 25 से ज्यादा बच्चों का मेडिकल होगा. डॉक्टर लगातार दो दिनों तक बच्चों का मेडिकल करेंगे. मेडिकल के दौरान अहम सबूत भी एकत्र किए जाएंगे.


विदेशियों से बातचीत करता था राम भवन
मामले में अहम जानकारी भी हाथ लगी है. दरअसल, यौन शोषण के आरोपी राम भवन की विदेशियों के साथ बातचीत करने के लिए सोशल मीडिया पर ग्रुप मिला है. इसी ग्रुप के जरिए वो विदेशियों से बातचीत करता था. इस ग्रुप की बातचीत में अनेक अहम बातें सामने आई हैं.


बतादें कि इससे पहले राम भवन का भी दिल्ली एम्स में मेडिकल किया गया था. 8 डॉक्टरों की टीम ने उसका टेस्ट किया था. अभी इसकी रिपोर्ट आना बाकी है.


बच्चों में एचआईवी संक्रमण का खतरा
सीबीआई की अब तक की जांच के मुताबिक, रामभवन ने लगभग 70 से ज्यादा बच्चों का यौन शोषण किया है. जिन बच्चों का यौन शोषण किया गया उन्हें एचआईवी होने का शक है. इसीलिए आठ डॉक्टरों की एक टीम ने रामभवन का टेस्ट किया जिससे बच्चों को बीमारी से बचाया जा सके. डॉक्टरों की टीम ने रामभवन की मानसिक, एचआईवी और पीडोफाइल टेस्ट किये.


ये भी पढ़ें:



यूपी में बदलेगा शिक्षकों के इंक्रीमेंट का तरीका, अब कॉर्पोरेट अप्रेजल सिस्टम के हिसाब से बढ़ेगी सैलरी


यूपी को मिलेगी 28 यूनिवर्सिटी और 51 कॉलेज की सौगात, डिप्टी सीएम ने किया एलान