Azamgarh: आजमगढ़ की 10 विधानसभा सीटों में नामांकन की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हुई और 17 फरवरी को नामांकन की आखिरी तारीख है. इस बीच जितने प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है उसमें सबसे अधिक संपत्ति एआईएमआईएम प्रत्याशी शाह आलम (Shah Alam) उर्फ गुड्डू जमाली की है. गुड्डू जमाली ने अपने हलफनामे में जितनी संपत्ति का जिक्र किया उसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. उनके शपथ पत्र के मुताबिक शाह आलम डेढ़ सौ करोड़ से भी ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं. 

 

डेढ़ सौ करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक

 

शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से आजमगढ़ की मुबारक पुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर चुनाव के लिए उन्होंने अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है. इस शपथ पत्र में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति, 157,18,63,959 रुपये बताई है. शाह आलम पूर्वांचल कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं जो रियल स्टेट का कारोबार करती है. 2012 में बसपा ने मुबारकपुर विधानसभा सीट से इनको टिकट दिया था. इन चुनावों में उन्हें जीत हासिल हुई थी. 

 

बसपा में रह चुके हैं शाह आलम

 

2017 में बसपा ने फिर से इस सीट से शाह आलम को ही मैदान में उतार दिया. और वो चुनाव भी जीत गए. जिसके बाद वो मायावती के करीबी हो गए और उन्होंने शाह आलम को बसपा की ओर से विधानमंडल दल नेता बना दिया. लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने बसपा पर ही आरोप लगाते हुए सभी पदों और पार्टी से त्यागपत्र दे दिया. इसके बाद उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. तभी से माना जा रहा था कि सपा उन्हें टिकट दे सकती है. 

 

मुबारकपुर से हैं AIMIM प्रत्याशी

 

लेकिन शाह आलम को उस वक्त जोरदार झटका लगा जब उनको टिकट न देकर किसी और को दे दिया. इसके बाद ओवैसी ने उन्हें मुबारकपुर से अपनी पार्टी का उम्मीदवार बना दिया. शाह आलम ने चुनाव आयोग में अपनी जो संपत्ति बताई है वो आजमगढ़ में अब तक जितने प्रत्याशियों ने नामांकन किया है उनमें सबसे ज्यादा है.