ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव (UP Assembly Election 2022) बड़ी जोर-शोर से लड़ा. लेकिन उसे किसी सीट पर सफलता नहीं मिली है. उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणामों को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 80-20 की जीत बताया है. 


यूपी में बीजेपी की जीत पर एआईएमआईएम प्रमुख क्या बोले?


एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदलाबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि लोकतंत्र में इस तरह की परिस्थिति अगले कई सालों तक बनी रहेगी. उन्होंने गुजरात और राजस्थान के साथ-साथ अन्य राज्यों के चुनाव लड़ने की भी घोषणा की है.


UP Election Result 2022 : उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने किया कमाल, जानिए सबसे बड़ी जीत किस सीट पर हुई


उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सफलता तो जरूर मिली है, लेकिन यह सफलता 80-20 की है. ओवैसी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार में दिए गए 80-20 वाले बयान की ओर इशारा कर रहे थे.योगी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में 80 फीसदी बनाम 20 फीसदी के बीच की लड़ाई है. विपक्ष ने योगी के इस बयान की आलोचना की थी. उसका कहना था कि आदित्यनाथ का यह बयान सांप्रदायिक है, क्योंकि प्रदेश में मुस्लिमों की आबादी करीब 20 फीसदी है. 


ओवैसी ने कहा कि राजनीतिक दल अपनी हार छिपाने को वोटिंग मशीनों को दोष देते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने 2019 में भी कहा था कि खराबी मशीनों में नहीं, लोगों के दिमाग में लगाई गई चिप में है. वहीं चिप बड़ी भूमिका निभा रही है.


UP Election Result 2022: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ली चुनाव में हार की जिम्मेदारी, जानें- क्या कहा?