यूपी में तीसरे मोर्चे को मजबूत करने की कवायद, ओपी राजभर के साथ ओवैसी करेंगे पूर्वांचल का दौरा
साल 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे को मजबूत करने की कवायद तेज हो रही है. इसी सिलसिले में आज असदुद्दीन ओवैसी और ओपी राजभर मिलकर पूर्वांचल का दौरा करेंगे.
लखनऊ. बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की नजरें यूपी विधानसभा चुनाव पर हैं. विधानसभा चुनाव से पहले कई छोटे दल तीसरे मोर्चे को मजबूत कर रहे हैं. तीसरे मोर्चे को मजबूत करने के लिए ओवैसी ओपी राजभर की पार्टी (सुहैल देव भारतीय समाज पार्टी) सुभासपा के साथ जनभागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल हो सकते हैं. ओवैसी इसी सिलसिले में आज यूपी पहुंच रहे हैं. ओवैसी और राजभर मिलकर पूर्वांचल का दौरा करेंगे. ओवैसी के साथ राजभर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहीं से जौनपुर, दीदारगंज, आजमगढ़ होकर फूलपुर में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे.
बीते महीने हुई थी ओवैसी और राजभर की मुलाकात गौरतलब है कि बीते महीने ओवैसी और राजभर के बीच मुलाकात हुई थी. इस दौरान ओवैसी ने कहा था कि हम मिलकर काम करेंगे. बता दें कि, राजभर ने सरकार की नीतियों का विरोध करने के लिए जनभागीदारी संकल्प मोर्चा का गठन किया है. राजभर ने हाल ही में दावा किया था कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव संकल्प मोर्चा के साथ गठबंधन करेंगे.
दरअसल, यूपी में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में तमाम छोटे दल बीजेपी को दोबारा सत्ता पर काबिज होने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: