Waseem Rizvi News: हाल ही में हिंदू धर्म अपनाने वाले यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को लगातार मारने की धमकियां मिल रही हैं. अब मुरादाबाद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के एक नेता ने वसीम रिजवी को जूता मारने वाले को 11 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है.


मुरादाबाद शहर एआईएमआईएम के अध्यक्ष वकी रशीद ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि वसीम रिजवी सांप्रदायिक दंगों की योजना बना रहा है और एक विशेष समूह के इशारे पर अपने बयानों से दो समुदायों के बीच की खाई पैदा करने की कोशिश कर रहा है. साथ ही एआईएमआईएम नेता ने आरोप लगाया कि रिजवी अपने नाम दर्ज कई आपराधिक मामलों से राहत पाने के लिए ये सब कर रहा है.


कांग्रेस नेता ने भी रखा है सिर काटने पर 50 लाख रुपये का इनाम


वकी रशीद ने कहा कि वसीम रिजवी के खिलाफ जांच होनी चाहिए. वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि अभी तक आधिकारिक शिकायत नहीं की गई है, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हुई है. आपको बता दें कि तेलंगाना के कांग्रेस नेता फिरोज खान ने वसीम रिजवी के सिर काटने पर 50 लाख रुपये तक का इनाम रखा है. दरअसल, रिजवी ने हाल ही में इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया है. पिछले कुछ सालों से वसीम रिजवी इस्लाम और मुसलमानों पर कड़ी टिप्पणियों की वजह से चर्चा में रहे हैं. यही कारण है कि वे लगातार मुस्लिम नेताओं और धर्मगुरुओं के निशाने पर हैं.


ये भी पढ़ें-


Kashi Vishwanath Corridor : उद्घाटन के मौके पर मन्दिर परिसर में डेढ़ घंटा बिताएंगे PM Modi, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम


Kashi Vishwanath Corridor: लोकार्पण से पहले लगी श्रेय लेने की होड़, अखिलेश बोले- सपा सरकार ने की थी कॉरिडोर की शुरुआत