Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर देश भर में कई नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रहीं हैं. वहीं, अब जालौन में AIMIM के नेता मोहम्मद सद्दाम ने सपा के विधायकों पर विवादित बयान दे डाला. बुंदेलखंड अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे सद्दाम ने सपा विधायकों की तुलना पिजड़े में बंद कुत्तों से कर दी.
ज्ञानवापी मस्जिद के मामले में AIMIM पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री पहले ही हो चुकी है. सर्वे को लेकर ओवैसी ने कहा था कि हमने बाबरी मस्जिद को खोया है अब दूसरी मस्जिद को हरगिज नहीं खोएंगे. अब उनकी पार्टी नेता ने सपा नेताओं पर तंज कसते हुए मुस्लिम समुदाय से एकजुट होने की अपील की. सद्दाम ने कहा कि सपा के विधायक पिंजड़े में बंद कुत्ते जैसे हैं जो अपने मालिक के कहने पर ही भौंकते हैं.
वह यहीं नहीं रुके बल्कि अपने पार्टी अध्यक्ष और उनके भाई की तारीफ में कसीदे गढ़ते हुए कहा कि राजनीति में सिर्फ दो ही शेर हैं असदुद्दीन ओवैसी और दूसरे अकबरुद्दीन ओवैसी. AIMIM के नेता सद्दाम ने कहा कि हमें दहाड़ने वाले विधायक चाहिए जो मुसलमानों को उनका हक दिलाएं. हमने सपा पार्टी के 36 विधायक जिताएं हैं. मुस्लिम समाज से इस चुनाव में जो गलती हुई है जो आगे नहीं होगी. छोटे से छोटे चुनाव में भी हम अपना उम्मीदवार उतारेंगे और जीत हासिल करेंगे.