Bahraich News: AIMIM नेता सिराज अहमद मदनी ने इस्तीफा दिया, जिलाध्यक्ष पर लगाए आरोप
Bahraich में AIMIM के विधानसभा चुनाव प्रभारी सिराज अहमद मदनी ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए ये कदम उठाया.
AIMIM Leader Resign in Bahraich: यूपी के बहराइच में जहां AIMIM के नेता मौलाना सिराज अहमद मदनी ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के व्यवहार और जुबानी भाषा के कारण पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मदनी 283 विधानसभा के विधानसभा प्रभारी थे और आने वाले विधानसभा चुनाव के AIMIM के सदर बहराइच सीट के संभावित प्रत्याशी भी थे. मौलाना मदनी शहर में मुस्लिम वोटरों में अपनी बढ़िया पैठ भी रखते थे, लेकिन AIMIM के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राशिद जमीन खां के कारण उन्होंने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
जिलाध्याक्ष पर लगाए आरोप
उन्होंने जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि, उन्हें कार्यकर्ताओं से बात करने की तमीज नहीं है, उनके जुबान में लगाम नहीं है, उनके भाषणों और तकरीरों से हिन्दू मुस्लिम विवाद हो सकता है और कार्यकर्ताओं पर बिना किसी कारण आरोप लगाते हैं, इसी कारण से मदनी ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौखत अली को भेज दिया है. आपको बता दें कि, राशिद जमील पहले से भी उत्तेजित भाषणों के कारण सुर्खियों में रहे हैं.
ये भी पढ़ें.
20 नवंबर से शीतकाल के लिए बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, दशहरे के मौके पर हुआ एलान