हापुड़ कोर्ट में गवाही के लिए पहुंचे AIMIM सांसद ओवैसी, पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद
UP News: साल 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार से लौट से AIMIM सांसद असदुद्दी ओवैसी पर हमला हुआ था. इस मामले में बुधवार को हापुड़ कोर्ट में सुनवाई हुई.
Hapur News: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी बुधवार (16 अक्टूबर) को हापुड़ में एक मामले में गवाही देने के लिए पहुंचे. हापुड़ कोर्ट में सांसद असदुद्दीन ओवैसी जज के सामने पेश हुए.
बता दें, साल 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर दिल्ली- लखनऊ नेशनल हाईवे (एनएच-9) पर हमला हो गया था. एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रचार प्रसार करके दिल्ली लौट रहे थे, उसी दौरान छिजारसी टोल प्लाजा पर हमला हो गया था.
पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट
इस हमले के दौरान आरोपियों ने उसकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा था. इसी मामले में सांसद असदुद्दीन ओवैसी गवाही देने के लिए हापुड़ कोर्ट पहुंचे थे. असद्दुदीन औवेसी के हापुड़ कोर्ट आने की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया.
हापुड़ कोर्ट परिसर के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इतंजाम किए गए थे. एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी करीब 11 बजे हापुड़ कोर्ट में पहुंचे. इस दौरान चारों आरोपियों को भी पेश किया गया.
आरोपियों में से एक सचिन ने मीडिया से बातचीत की. सचिन ने कहा उस पर सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने का आरोप है. उसने बताया कि इस मामले में कोर्ट में गवाही चल रही है और फैसला आने में लंबा समय लगेगा.
'हिंदुओ को होना पड़ेगा आक्रमक'
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर गोली चलाने वाले आरोपी सचिन ने समाज विशेष को हिंसा के लिए उकसाने वाला बयान दिया. उसने कहा, "हम देश की जनता और हिंदुओं को ये संदेश देना चाहते हैं कि अब आक्रमक होना पड़ेगा."
आरोपी सचिन ने कहा, "प्रभु श्री राम को, परशुराम जी को और भगवान श्री कृष्ण को भी आक्रमक होना पड़ा था, बिना आक्रमक हुए आप धर्म को मजबूत नहीं कर सकते." उसने कहा, "जितना आप आक्रमक होंगे उतना आप अपने धर्म को मजबूत कर सकेंगे."
(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव: BJP ने हाईकमान को भेजी गई 9 सीटों पर इन 27 नामों की लिस्ट, रेस में ये दिग्गज