(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
असदु्द्दीन ओवैसी की सदस्यता हो जाएगी खत्म! फिलिस्तीन वाले नारे पर बढ़ सकती है मुश्किल
Asaduddin Owaisi News: असदुद्दीन ओवैसी के शपथ में 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाने से अब लगातार नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. अब हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास का भी बयान सामने आया है.
Asaduddin Owaisi News: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi )ने लोकसभा में शपथ लेने के दौरान जय फिलिस्तीन कह दिया था. जिस पर सत्ता पक्ष के लोगों की प्रतिक्रिया लगातार आ रही है. कई बीजेपी नेताओं ने असदुद्दीन ओवैसी की सदस्यता खत्म जाने की भी मांग की है. वहीं नेताओं के लगातार आ रही प्रतिक्रिया के बीच अब हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की भी का भी एक बयान सामने आया है, जिसमे वो भी ओवैसी की संसद से सदस्यता खत्म करने की मांग कर रहे है.
महंत राजू दास ने कहा कि सांसद भवन में जिस तरह संसद भवन में जिस तरह ओवैसी जी ने संविधान की गरिमा को तार तार किया है. वहीं जिस प्रकार उन्होंने अपने शपथ में दूसरे देश का नाम लिया है. वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. ऐसे सांसद को संसद भवन से तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए. क्योंकि ऐसे मानसिकता के सांसद अगर संसद भवन में रहेंगे तो आतंकवाद को बढ़ावा मिलेगा. वहीं देश तोड़ने वालों सार्जिकताओं का मनोबल भी बढ़ेगा. जिसके नाते हमारी मांग है कि ओवैसी साहब की संसद से सदस्यता खत्म की जाए. क्योंकि ऐसे लोग सदन में रहने लायक नहीं है.
फिलिस्तीन पर क्या बोले ओवैसी
शपथ ग्रहण के दूसरे दिन असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ ली. शपथ ग्रहण करने के दौरान ओवैसी ने 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाकर विवाद पैदा कर दिया. वहीं शपथ ग्रहण के वक्त बाद असदुद्दीन ओवैसी सदन से बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जो मैंने कहा वह सबके सामने है. मैंने कहा- जय भीम, जय मीम, जय फिलिस्तीन. मेरा बयान संविधान के खिलाफ कैसे है. संविधान में कौन सा प्रावधान है. दूसरों ने क्या क्या कहा वो भी तो सुन लीजिए. वहीं उन्होने यह भी कहा कि महात्मा गांधी ने फिलिस्तीन को लेकर दो कहा था वह भी सुन लीजिए.
ये भी पढ़ें: 'मैं सीएम रहा हूं... तकलीफ जानता हूं' दिल्ली में आतिशी से मिलकर लौटे अखिलेश यादव का बड़ा बयान