UP Nagar Nikay Chunav 2023: मुरादाबाद (Moradabad) की उमरी कलां नगर पंचायत में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM President Asaduddin Owaisi) ने एकबार फिर से प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ की हत्या को लेकर सवाल उठाए हैं. ओवैसी ने कहा कि तुम्हारी कोई ताकत नहीं है, इसीलिए पुलिस कस्टडी में आकर गोलियां मार कर चले जाते हो. अगर तुममें सियासी ताकत होती तो किसी माई के लाल में दम नहीं होता कि गोलियां मार कर चले जाते. गांधी के कातिलों को क्या पुलिस कस्टडी में गोलियां नहीं मारी गईं? अजमल कसाब के वक्त कानून याद नहीं आया. 


नाथूराम गोडसे की नाजायज औलाद-ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कोई पुलिस कस्टडी में है, कोई आकर गोली मार देता है, पुलिसवाले कुछ नहीं कर सके. अतीक-अशरफ को गोली मारने वाले नाथूराम गोडसे की नाजायज औलाद हैं. अतीक-अशरफ को गोली मारने वालों के घर पर बुलडोजर नहीं चला. बुलडोजर क्यों नहीं चला? सबसे इंसाफ हो रहा है तो उनके घर पर बुलडोजर लेकर जाते. बुलडोजर पर केवल असद का नाम लिखा है?. 


प्रयागराज में गोली मारकर की गई थी हत्या
बता दें कि पिछले दिनों प्रयागराज में मेडिकल जांच के बाद पुलिस कस्टडी में ले जाए जा रहे अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके कुछ दिन पहले ही अतीक के बेटे की यूपी एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में मौत हो गई थी. इसे लेकर ओवैसी ने तमाम सवाल उठाए थे और यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने प्रदेश सरकार से इसे लेकर कई सवाल पूछे थे. इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई थी. मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने भी इसकी आलोचना की थी और कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया था. वहीं इस हत्याकांड की जांच की जा रही है. हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 


UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव पर बरसे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, पीएम मोदी और CM योगी को लेकर किया ये दावा