UP Elections 2022: आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जिन्ना (पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना) और पाकिस्तान से इतना प्यार है कि हम किसानों के लिए गन्ना-गन्ना कर रहे हैं और आरएसएस-बीजेपी जिन्ना-जिन्ना कर रही है.


जिन्ना को उखाड़ कर फेंक दिया था
बलरामपुर में शोषित वंचित समाज के सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, "बीजेपी को जिन्ना और पाकिस्तान से इतना प्यार है कि हम किसानों के लिये गन्ना-गन्ना कर रहे हैं और बीजेपी-आरएसएस जिन्ना जिन्ना कर रही है जबकि जिन्ना को हमनें 75 साल पहले उखाड़ कर फेंक दिया था."


गाय को इंसानों से बड़ी इज्जत
ओवैसी ने कहा, "उतर प्रदेश में गाय की तो इज्जत है लेकिन मुसलमानों की नहीं, गाय को इंसानों से बड़ी इज्जत दी जाती है." आवैसी ने बीजेपी को झूठ की फैक्ट्री बताते हुए कहा, "बीजेपी झूठ पैदा करती है और ऐसा पेश करती है कि लोग झूठ को सच मान लेते हैं." उन्होंने कहा, "चीन भारत की जमीन पर बैठा है लेकिन इन लोगों को शर्म नहीं आती है."


अखिलेश ने क्या कहा था
गौरतलब है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हरदोई की एक सभा में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आजादी की लड़ाई में सरदार वल्लभ भाई पटेल, जवाहर लाल नेहरू और महात्मा गांधी के योगदान के क्रम में जिन्ना का भी नाम लिया था. इसके बाद बीजेपी अखिलेश यादव पर जिन्ना का अनुयायी बनने का आरोप लगाते हुए हमलावर हो गई. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ओवैसी को सपा का एजेंट बताते हुए उन पर सीधा प्रहार किया था.


ये भी पढ़ें:


UP Elections 2022: बलरामपुर में ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर साधा निशाना, जानें क्या कहा


Mathura News: मथुरा में तीन विदेशी पर्यटक पाए गए कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए सभी के नमूने जांच के लिए भेजे गए