UP Politics: 'निकहत को खुशी दुबे बनाए जाने की तैयारी', AIMIM ने मुख्तार अंसारी की बहू को जेल भेजने पर किया विरोध
Nikhat Ansari News: सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का कहना है कि योगी सरकार निकहत अंसारी का उत्पीड़न कर रही है और उसे फर्जी मामले में फंसा कर जेल भेजा गया है.
UP News: पूर्वांचल के माफिया डान मुख्तार अंसारी की बहू और ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी को चित्रकूट में गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने का मामला अब सियासी रंग लेने लगा है. हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अब खुलकर निकहत अंसारी के समर्थन में आ गई है. ओवैसी की पार्टी का कहना है कि योगी सरकार निकहत अंसारी का उत्पीड़न कर रही है और उसे फर्जी मामले में फंसा कर जेल भेजा गया है.
निकहत को खुशी दुबे बनाए जाने की तैयारी
एआईएमआईएम ने निकहत को जेल भेजने का विरोध करने पर कहा कि एक साल के दुधमुंहे बच्चे से अलग कर दिया गया है. निकहत अंसारी को दूसरा खुशी दुबे बनाए जाने की तैयारी की जा रही है. एआईएमआईएम प्रवक्ता मोहम्मद फरहान के मुताबिक उनकी पार्टी निकहत अंसारी की हर तरह से मदद करेगी और उसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगी. निकहत के लिए सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाएंगे और उसका उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
मुस्लिम बेटियों से कोई हमदर्दी नहीं
एएमआईएम प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने आरोप लगाया है कि इस मामले में अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर की चुप्पी यह इशारा कर रही है कि इन्हें सिर्फ मुसलमानों के वोट से मतलब है. जब उनका उत्पीड़न होता है तब यह लोग इसी तरह से चुप्पी साध लेते हैं और इन्हें मुस्लिम बेटियों से कोई हमदर्दी नहीं है. फरहान का कहना है कि निकहत अंसारी की हर तरह से मदद की जाएगी और उसे कतई दूसरी खुशी दुबे नहीं बनने दिया जाएगा. उनके मुताबिक निकहत को साजिश के तहत फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजा गया है. निकहत पर आरोप है कि वह जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी को से मिलने के लिए हर दिन रात को 11 बजे जाती थीं. इतना ही नहीं हर रोज 3-4 घंटे दोनों की जेल में मुलाकात होती थी और यह सब-कुछ जेल कर्मचारियों की मिली भगत से हो रहा था.