AIMIM Leader Joins Congress: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम में लंबे समय तक प्रवक्ता रहे मोहम्मद फरहान आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने लखनऊ में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समारोह में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मोहम्मद फरहान को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई. उन्होंने सदस्यता दिलाने के बाद फूलों की माला पहनाकर मोहम्मद फरहान का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया. फरहान के साथ ही उनके सैकड़ों समर्थकों ने भी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के हाथों सदस्यता ली.


कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले मोहम्मद फरहान लंबे अरसे तक असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रवक्ता रहे. उनकी गिनती पार्टी के तेज तर्रार प्रवक्ताओं और फायर ब्रांड नेताओं में होती थी. वह ओवैसी की पार्टी के टीवी पैनलिस्ट भी थे. फरहान ने प्रयागराज की शहर दक्षिणी सीट से साल 2022 में विधानसभा का चुनाव ओवैसी की पार्टी के सिंबल पर ही लड़ा था. असदुद्दीन ओवैसी खुद उनका प्रचार करने के लिए प्रयागराज आए थे. छात्र जीवन से ही राजनीति में कदम रखने वाले मोहम्मद फरहान पत्रकारिता के क्षेत्र से भी जुड़े हुए थे. वह आइना पोस्ट नाम की पत्रिका के संपादक भी थे. 


लोकसभा चुनाव के दौरान दिया था प्रवक्ता पद से इस्तीफा 


तीन महीने पहले खत्म हुए लोकसभा चुनाव के दौरान फरहान ने ओवैसी की पार्टी में प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था. कुछ दिन बाद उन्होंने पार्टी भी छोड़ दी थी. चुनाव के दौरान उन्होंने आरोप लगाया था कि ओवैसी सियासी पार्टियों की बी टीम के तौर पर काम करते हैं. ओवैसी के यूपी समेत कई राज्यों में तमाम सीटों पर मजबूत उम्मीदवार होने के बावजूद चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने प्रवक्ता पद और पार्टी छोड़ी थी. ओवैसी की पार्टी से इस्तीफा देने के बाद वह किसी भी दल में शामिल नहीं हुए थे. 


कांग्रसे सभी जातियों के बारे में सोचती है?


लखनऊ में पार्टी दफ्तर में आयोजित समारोह में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने के बाद मोहम्मद फरहान ने कहा कि वह पार्टी नेता राहुल गांधी के संघर्षों और उनकी निडरता से प्रभावित होकर देश की सबसे पुरानी पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो वोट बैंक की परवाह किए बिना सभी जाति धर्म और वर्ग के लोगों के बारे में सोचती है. कांग्रेस पार्टी देश की तरक्की के लिए तत्पर रहती है. पार्टी नेता राहुल गांधी जिस तरह से अन्याय और अत्याचार के खिलाफ बेबाकी से आवाज उठाते हैं, लोगों की लड़ाई लड़ते हैं, उससे उनके जैसे युवा उन्हें अपना आदर्श मानने लगे हैं.


कांग्रेस में बहुत जल्द मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी 


लखनऊ के प्रदेश कार्यालय में मोहम्मद फरहान को पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें जल्द ही उनके कद के मुताबिक जिम्मेदारी दी जाएगी. उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस पार्टी भी मोहम्मद फरहान को प्रवक्ता बना सकती है. इस बारे में फरहान का कहना है कि वह कांग्रेस पार्टी के सिपाही के तौर पर शामिल हुए हैं. पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. उनके लिए पद कोई मायने नहीं रखता.


ये भी पढ़ें: तांडव वेब सीरीज के मेकर्स को बड़ी राहत, यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी ये अहम जानकारी