AIMIM State President Shaukat Ali On Kanpur Violence: यूपी के अमरोहा (Amroha) में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली (Shaukat Ali) ने पश्चिमी यूपी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने एबीपी गंगा से खास बातचीत की और कानपुर (Kanpur Violence) हुए पथराव पर पुलिस की कार्रवाई को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि जिस जगह देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री मौजूद हों उस जगह ऐसी घटना घट जाए ये राज्य सरकार का फैलियर है. उन्होंने कहा कि पुलिस मुस्लिम इलाकों में जाकर उन्हें बेरहमी से पीट रही है.
शौकत अली का पुलिस पर बड़ा आरोप
शौकत अली ने आरोप लगाया कि कानपुर पुलिस ने भी एक समुदाय पर पत्थर फेंके हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बीजेपी की प्रवक्ता के विरोध में शांतिपूर्वक लोकतांत्रिक तरीके से धरने पर बैठे थे. उन लोगों पर कानपुर के एक एसी कूलर बेचने वाले गुप्ता जी ने बम गिराए जिसकी वीडियो वायरल भी हो रही है और मेरे पास भी है. इस वीडियो में वो साफ बोल रहे हैं कि और बम लाओ. टारगेट करके मुस्लिमों को और मुस्लिम नाबालिग बच्चों को पीटा जा रहा है मुस्लिम इलाकों में रात को जाकर उन्हें बेरहमी से पीटा जा रहा है. एक 16 साल के मासूम को भीड़ ने पुलिस के सामने लिंचिंग करने की कोशिश की लेकिन पुलिस भी उसी मासूम को गाड़ी में डालकर ले गई.
मुसलमानों से शांति बनाए रखने की अपील
एआईएमआईएम नेता शौकत अली ने कहा कि मैं कानपुर के मुस्लिमों से अपील करता हूं कि कोई भी ऐसा काम ना करें जो इस देश की स्थिति और हर शहर के अंदर अमन खराब कर दे. जिस देश के प्रधानमंत्री माननीय राष्ट्रपति और प्रदेश के मुख्यमंत्री उस शहर में मौजूद हो और इस तरह की घटना घट जाए यह सरकार के फैलियर होने साबित करती है. कानपुर पुलिस ने धरने पर बैठे लोगों पर पथराव किया है, जिसकी वीडियो मेरे भी पास है. शौकत अली ने कहा कि हमारी पार्टी उन लोगों के साथ है और हम इस विषय में देख रहे हैं जो भी होगा उस पर हमारी पार्टी निर्णय लेगी. उन्होंने एलान किया कि 2024 में हमारी पार्टी की ओर से हर जिले में प्रत्याशी उतारे जाएंगे.
ये भी पढ़ें-