(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Azam Khan News: आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी पर AIMIM का तंज, कहा- '...सांड भी पीछे पड़ जाएगा'
Azam Khan IT Raid: एआईएमआईएम प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने दावा किया है कि अगर मोहम्मद आजम खान एआईएमआईएम में शामिल हो गए होते तो आयकर विभाग की छापेमारी उनके घर और ठिकानों पर नहीं हो रही होती.
AIMIM on Azam Khan IT Raid: समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने तंज कसा है. एआईएमआईएम प्रवक्ता ने कहा कि अभी तो आजम खान के ठिकानों पर ईडी, सीबीआई, एसआईटी और आयकर की रेड पड़ रही है लेकिन आजम खान अगर लाल कुर्ता और लाल टोपी पहनकर घर से बाहर निकलेंगे तो सांड भी पीछे पड़ जाएगा, अगर आजम खान के पीछे सांड पड़ गया तो वह मुश्किल में घिर जाएंगे. क्योंकि सांड को ना ही कानून और ना ही संविधान का पता है.
एआईएमआईएम नेता ने कहा कि सांड जहां भी पाएगा लाल कुर्ते और टोपी वाले को उल्टा करके रख देगा. आजम खान ईडी, सीबीआई, एसआईटी और आयकर से तो कानूनी दांव पेंच से बच सकते हैं लेकिन वह सांड से नहीं बच पाएंगे. मोहम्मद फरहान ने सांड को सपा मुखिया अखिलेश यादव का ब्रांड एंबेसडर बताया है. उन्होंने कहा कि सांड अखिलेश यादव का बेहद करीबी भी है.
एआईएमआईएम प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि कहीं जांच के बाद यह ना पता चले कि आजम खान को जिस सांड ने मारा था वह सांड भी समाजवादी था. AIMIM ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार ने अखिलेश यादव और राम गोपाल यादव के प्रति नरम रुख रखा है. जबकि आजम खान के खिलाफ लगातार जांच एजेंसियां कार्यवाही कर रही हैं. मोहम्मद फरहान ने आरोप लगाया है कि अखिलेश यादव और आजम खान को साफ करना चाहिए कौन किसके साथ है.
आजम खान ओवेसी के चलते खुली हवा में ले रहे हैं सांस
मोहम्मद फरहान ने कहा है कि बैरिस्टर असदुद्दीन ओवेसी के चलते ही मोहम्मद आजम खान आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं. क्योंकि उनके अथक प्रयासों से ही वह जेल से रिहा हुए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर आजम खान यह एहसान मानते हैं तो अच्छा है नहीं मानते तो भी अच्छा है. मोहम्मद आजम खान को एआईएमआईएम नेता मोहम्मद फरहान ने नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि मोहम्मद आजम खान की उम्र काफी ज्यादा हो गई है. इसलिए उन्हें सांड से बचने की जरूरत है कि कहीं सांड उनके पीछे ना पड़ जाए.
अखिलेश यादव के बहकावे में आ जाते हैं आजम
वहीं आजम खान को एमआईएमआईएम में शामिल कराने को लेकर मोहम्मद फरहान ने कहा कि उनकी पार्टी ने आजम खान को एक बार शामिल होने का ऑफर भी दिया था. आजम खान एआईएमआईएम में शामिल भी होना चाहते थे लेकिन बीच-बीच में आजम खान अखिलेश यादव के बहकावे में आ जाते हैं. एक बार आजम खान के दिल में कौम परस्ती हिलोर मारती है लेकिन फिर वह हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं.
गोमती रिवर फ्रंट में अखिलेश यादव फंसे हुए
मोहम्मद फरहान ने दावा किया है कि अगर मोहम्मद आजम खान एआईएमआईएम में शामिल हो गए होते तो आयकर विभाग की छापेमारी उनके घर और ठिकानों पर नहीं हो रही होती. मोहम्मद फरहान ने कहा है कि प्रोफेसर रामगोपाल यादव और अखिलेश यादव के ठिकानों पर भी छापेमारी होनी चाहिए. क्योंकि यादव सिंह प्रकरण में प्रोफेसर रामगोपाल यादव का नाम आया था, जबकि गोमती रिवर फ्रंट में अखिलेश यादव फंसे हुए हैं. लेकिन सपा के इन दोनों नेताओं के खिलाफ आखिर कोई कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है.
UP News: सनातन धर्म विवाद पर क्या है स्वामी प्रसाद मौर्य का स्टैंड? सपा नेता ने किया सबकुछ साफ